भूमाफिया बन गया है चीन, दुनियाभर में 64 लाख हेक्टेयर जमीन पर किया ‘कब्जा’
खास आणविक संरचना का कमाल वैज्ञानिकों ने मटेरियल को सुई से चोट पहुंचाई। जब सुई हटाई तो दरारें एक सेकंड से भी कम समय में अपने आप ठीक हो गईं। बताया गया कि क्रिस्टल की आणविक संरचना इसे खास बनाती है। इसे चोट पहुंचने पर दो सतहों के बीच मजबूत आकर्षणबल टुकड़ों को पुन: जोडऩे का कारण बनता है। टीम के सदस्य भानू भूषण के मुताबिक, मैं रोजमर्रा की चीजों में इस मटेरियल के प्रयोग की कल्पना करता हूं। इसका उपयोग मोबाइल स्क्रीन बनाने में हो सकता है। यह दरारें पडऩे पर स्वयं की मर्मत करेगा।
सुप्रीम कोर्ट निजी अस्पतालों की हरकतों से नाराज, कहा- प्राइवेट अस्पताल उद्योग बन गए हैं
ऑप्टिकल गुण, अन्य से 10 गुना कठोर आइआइएसइआर में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर सी. मल्ला रेड्डी के अनुसार ऑप्टिटकल गुण वाला नया मटेरियल अन्य के मुकाबले 10 गुना कठोर है। इसमें प्रत्येक क्रिस्टल 1 मिमी-2 मिमी लंबा और0.1 मिमी-0.2 मिमी चौड़ा होता है।