मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस नए प्लान के साथ कंपनी ने अपना 399 रुपये वाला प्लान भी रिवाइस किया है। इस प्लान में पहले जहां यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डाटा दिया जा रहा था और इसकी वैधता 70 दिनों की है। अब इसे बदल कर रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
हाल ही में आइडिया ने 189 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यूजर्स को कॉलिंग के लिए 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट मिलता है। इसके अलावा डाटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को कुल 2 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। एक बार डाटा खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को टॉक टाइम बैलेंस से भुगतान करना होगा। साथ ही यूजर्स रोजाना मिल रहे 100 एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं।