क्या कहा कंपनी ने?
इन लैपटॉप के लॉन्च के अवसर पर एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर- पर्सनल सिस्टम्स विक्रम बेदी ने कहा, ”भारत में पीसी यूजर बेस बढ़ रहा है। मेट्रो शहरों और छोटे शहरों के युवा काम के लिए, सीखने एवं मनोरंजन के लिए पीसी का उपयोग कर रहे हैं। एचपी में, हम अपने युवा और आधुनिक उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने इकोसिस्टम का लगातार विस्तार और इनोवेशन करते हैं। हमने मल्टी-टच और कई पोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ हाइब्रिड लाइफस्टाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए एचपी पवेलियन प्लस 14 लैपटॉप बनाए हैं। इसके अतिरिक्त, हमारे नए एचपी 14 और एचपी 15 को भी किफायती मूल्य पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाया गया है, ताकि यूजर्स कनेक्टेड, एंगेज्ड और प्रोडक्टिव बनें।
इन दोनों लैपटॉप के फीचर्स:
वर्सटैलिटी और अफॉर्डेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए एचपी ने अपने नए HP14 और HP15 लैपटॉप बाजार में उतारे हैं जो टॉप-नॉच परफॉर्मेंस के लिए बनाए गए हैं। ये लैपटॉप कॉम्पैक्ट हैं और कहीं ले जाने में आसान हैं। कवर चेसिस पर सीमलेस मेटल डिजाइन के साथ तैयार ये लैपटॉप टिकाऊ हैं। इंटेल के नवीनतम प्रोसेसर के साथ इनसे शानदार परफॉर्मेंस एवं मल्टीटास्किंग की सुविधा मिलती है।
HP पवेलियन प्लस 14 और HP पवेलियन X360 के फीचर्स
HP 14 और HP15
कीमत और उपलब्धता