फैंसी इफेक्ट को बंद करें
अगर आपको अपने iPhone पर इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने का शौक है तो इसे तुरंत बदल दीजिए क्योंकि फैंसी इफ़ेक्ट का इस्तेमाल भी एक बड़ा रीज़न है जिससे आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़राब होती है। इसे इफ़ेक्ट को बंद करने के लिए आपको आईफ़ोन की Accessibility सेटिंग में जाना है और Motion पर क्लिक करके Reduce Motion को सलेक्ट करके उसे बंद करना है।
बैकग्राउंड एप को बंद करें
आपको अपने iPhone की बैटरी को बेहतर बनाने का लिए बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद कर दीजिए, क्योंकि इससे आपके फ़ोन की बैटरी सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होती है। इसे बंद करने के लिए आपको बैटरी सेटिंग्स में जाना है और लो पॉवर मोड़ को ऑन करना है जिससे बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाएगा।
Analytics को बंद करें
Analytics के ऑन रहने से भी आपके आईफ़ोन की बैटरी पर असर पड़ता है। अगर आप अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ को बेहतर करना चाहते हैं तो सेटिंग में Privacy में जाकर Analytics को बंद किया जा सकता है। इसे ऑफ करने से आपको एक फ़ायदा और मिलेगा की आपको प्राइवेसी मिलेगी और आपका डाटा भी सिक्योर रहेगा। इसके अलावा आप सिस्टम सर्विस को बंद करके भी फ़ोन की बैटरी को बचा सकते हैं।