Honor 10 को चीन में दो वेरिएंट में उताया गया था। इसमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 27,200 रुपए है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को करीब 31,400 रुपए में उतारा गया है। साथ ही चीनी बाजार में इसे ब्लैक, ग्रे, मिराज ब्लू और मिराज पर्पल कलर में उतारा गया है। फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
Honor 10 में फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/1.8 अपर्चर के साथ डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 24 मेगापिक्सल का है साथ ही एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Honor 10 में 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6×71.2×7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम।
गौरतलब है कि मई में Oneplus 6, Samsung, Nokia और Realme 1 समेत कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बाजार में उतार रही है। ऐसे में Honor 10 की सीधी टक्कर इन फोनों से देखने को मिल सकती है।