scriptसरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स | government Imposes Facebook And Whatsapp Tax On Citizens | Patrika News
गैजेट

सरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स

Facebook, Whatsapp और twitter को आज की तारीख में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है

Jun 03, 2018 / 11:53 am

Pratima Tripathi

fb

सरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स

नई दिल्ली: Facebook, Whatsapp, Viber और twitter को आज की तारीख में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, लेकिन अब इसे यूजर करने पर आपको टैक्स भी देना पड़ेगा। जी हां सरकार ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों पर टैक्स लगाने वाले बिल को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब यूजर्स को इसे यूज करने पर 3 रुपए 36 पैसे का टैक्स भरना होगा।
यह फैसला युगांडा की संसद में लिया गया है, जिसे एक जुलाई से लागू किया जाएगा। राष्ट्रपति योवेरी मुसेवनी ने इस मसले पर कहा कि इस कानून के आ जाने के बाद से सोशल मीडिया के जरिए होने वाली हिंसा और गल अफवाहों को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें

ये सस्ते प्रोजेक्टर्स 2 मिनट में घर को बना देते हैं थियेटर, कीमत महज 3 हजार रुपये

हालांकि इसे कैसे लागू किया जाएगा इसपर असमंजस की स्थिती बनी हुई है, क्योंकि देश में 2.3 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं, जिसमें में 1.7 करोड़ यूजर्स ही इंटरनेट का यूज करते हैं। ऐसे में यह पता लगा पाना कि कौन सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और कौन नहीं यह कह पाना मुश्किल होगा।
बता दें कि दुनियाभर में फेसबुक का प्रतिमाह इस्तेमाल करने वाले 2.19 बिलियन यूजर्स है, जबकि हर महीने Whatsapp का 1.5 बिलियन लोग यूज करते हैं। वहीं twitter को 327 मिलियन लोग हर महीने सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में युगांडा की संसद द्वारा लिया गया यह फैसला यूजर्स को टेंशन देने वाला है और यह भी सोचने के लिए मजबूर करने वाला है कि सोशल साइट्स इस्तेमाल करें या नही।
गौरतलब है कि फेसबुक डेटा लीक मामले के चलते इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और यही वजह है कि वो अपने फीचर में कई बदलाव करके उसे यूजर्स के लिए मजबूत बना रहा है। ऐसे में इस देश द्वारा लिया गया यह फैसला उसके यूजर्स को कम करने वाला है।

Hindi News / Gadgets / सरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो