Garmin Vivosmart 5 की कीमत:
बात कीमत की करें तो Garmin Vivosmart 5 को आप ब्लैक के साथ मिंट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया के अलावा कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से हो रही है।
Garmin Vivosmart 5 के फीचर्स:
बात फीचर्स की करें तो Garmin Vivosmart 5 में 0.73 इंच का OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 88×154 पिक्सल है। इसमें Garmin Elevate हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी दिया गया है। यह बैंड एंड्रॉयड और IOS दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए कोई आईपी रेटिंग नहीं मिली है लेकिन इतना भी है कि आप इसे पहनकर स्विमिंग कर सकते हैं।
इस बैंड में खास फीचर यह भी कि आप जवान हैं या बुढ़ापे की ओर बढ़ रहे हैं इसकी जानकारी भी इसमें आपको मिलेगी। इस बैंड का डिजाइन काफी अच्छा है और यह दिखने में भी अच्छा है । फुल चार्ज में के बाद यह बैंड 7 दिन आराम से चल जाएगा। नया Vivosmart 5 फिटनेस बैंड सुरक्षा और ट्रैकिंग फीचर्स भी देता है।