गैजेट

Dish TV लाया Watcho app, एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलेगा ZEE5 से लेकर Disney+ Hotstar का मज़ा, 49 से शुरू होगा प्लान

 
Dish Tv अब अपने यूज़र्स के लिए नए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लान पेश कर रहा है। कंपनी Watcho OTT प्लेटफार्म के माध्यम से यूज़र्स को कुछ हट कर देने की कोशिश की है। Watcho OTT डिश टीवी की ही एक ओटीटी एग्रीगेशन सर्विस है। इस सर्विस के तहत यूज़र्स Watcho के सिंगल सब्सक्रिप्शन से कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एक जगह पर देख सकेंगे।

Nov 04, 2022 / 05:32 pm

Bani Kalra

 

Dish Tv अब अपने यूज़र्स के लिए नए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लान पेश कर रहा है। कंपनी Watcho OTT प्लेटफार्म के माध्यम से यूज़र्स को कुछ हट कर देने की कोशिश की है। Watcho OTT डिश टीवी की ही एक ओटीटी एग्रीगेशन सर्विस है। इस सर्विस के तहत यूज़र्स Watcho के सिंगल सब्सक्रिप्शन से कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एक जगह पर देख सकेंगे। इन प्लान्स में आपको ZEE5, Disney+ Hotstar जैसे कई शानदार ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। आइए डिटेल में जानते हैं Watcho OTT डिश टीवी के प्लान्स के बारे में –

 

किस प्लान में क्या मिलेगा खास

सबसे कम कीमत का जो प्लान है उसके लिए आपको सिर्फ 49 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जिसमें आपको Watcho, Hungama Play, EPIC ON, Oho Gujrati और Kikk ऐप का एक्सेस मिल जाएगा। इसके बाद आता है 99 रुपये वाला प्लान जिसे सब्सक्राइब करने पर आप Zee5, Watcho, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati और Kikk ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद दो प्लान के और ऑप्शन मिलते हैं जिनकी कीमत 199 और 299 रुपये है,जिसके तहत आपको Sony LIV, Disney+ Hotstar, Zee5, Watcho, Lionsgate Play, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati, Kikk का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया अचार बनाने वाला माइक्रोवेव, अब मिनटों में बनेगा हर तरह का अचार, जानिए कीमत


आपको बता दें कि इन चारों प्लान्स में से आप जो भी चुनते है उसके लिए आपको एक तय राशि हर महीने चुकानी पड़ेगी। कंपनी ने इस सर्विस को नई टैग लाइन ‘वन है तो डन है’ भी दी है। इसका मतलब है कि डिश टीवी इस्तेमाल करने वाले ग्रहाकों को अब अलग-अलग ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के लिए मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी और उन्हें एक ही जगह कम दाम में ढेरों ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिल जाएगा।


सारे प्लान्स में से 299 रुपये की कीमत वाला प्लान सबसे महंगा ऑप्शन है और जिसमें आपको 11 ओटीटी प्लेटफार्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसके अलावा Watcho के ये नए प्लान डिश टीवी के साथ-साथ नॉन-डिश टीवी दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया अचार बनाने वाला माइक्रोवेव, अब मिनटों में बनेगा हर तरह का अचार, जानिए कीमत

डिश टीवी Watcho ऑफर्स

कंपनी ने इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, (लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध), DishTV, D2H और Siti Cable यूज़र्स बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के पूरे एक महीने के लिए नई सर्विस फ्री में आनंद ले सकते हैं। यूज़र्स इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो वो कहीं से भी यानि टीवी, ऐप, वेब, लैपटॉप,टेबलेट से इस सर्विस का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Dish TV लाया Watcho app, एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलेगा ZEE5 से लेकर Disney+ Hotstar का मज़ा, 49 से शुरू होगा प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.