scriptचीन को झटका, मोबाइल फोन शिपमेंट में 2020 में आई 20.8 प्रतिशत की कमी | China's mobile phone shipments down 20.8 percent | Patrika News
गैजेट

चीन को झटका, मोबाइल फोन शिपमेंट में 2020 में आई 20.8 प्रतिशत की कमी

चीन की मोबाइल फोन शिपमेंट 2020 में 30.8 करोड़ यूनिट रही।जिसमें साल-दर-साल के दौरान 20.8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

Jan 20, 2021 / 02:57 pm

Shaitan Prajapat

shipments

shipments

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन शिपमेंट 2020 में 30.8 करोड़ यूनिट रही, जिसमें साल-दर-साल के दौरान 20.8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। चाइना एकेडमी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (सीएआईसीटी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। चीन में पिछले साल अकेले दिसंबर में ही मोबाइल फोन की शिपमेंट इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.6 प्रतिशत कम होकर 2.66 करोड़ रही।

कायम रखा अपना वर्चस्व
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक शोध संस्थान सीएआईसीटी के मुताबिक, घरेलू ब्रांडों ने पिछले साल मोबाइल फोन के शिपमेंट पर अपना वर्चस्व कायम रखा है, जो कुल शिपमेंट का 27 करोड़ यूनिट्स और कुल 87.5 प्रतिशत हिस्सा बना रहा है। वहीं वर्ष 2020 में चीनी बाजार में कुल 462 नए मॉडल पेश किए गए, जो साल-दर-साल आधार पर 19.4 प्रतिशत कम रहे।

यह भी पढ़े :— एमआई नोटबुक 14 आईसी लैपटॉप लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ होंगे ये फीचर्स

सैमसंग फोन का शिपमेंट घटा
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस साल 300 मिलियन (30 करोड़) से कम यूनिट का शिपमेंट किया है। कंपनी ने 9 साल के इतिहास सबसे कम शिपमेंट किया है। इस साल कोविड की वजह से कंपनी के शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी 2021 में 307 मिलियन मोबाइल फोन शिपमेंट की योजना बना रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yrv8v

Hindi News / Gadgets / चीन को झटका, मोबाइल फोन शिपमेंट में 2020 में आई 20.8 प्रतिशत की कमी

ट्रेंडिंग वीडियो