वित्त मंत्री ने कहा कि स्टार्ट अप के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा 550 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई कनेक्शन के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं BharatNet से 1 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा और इसके लिए सरकार की ओर से 6000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डाटा अब तेल जितना जरूरी है और इसके लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे पूरे देश में डाटा-सेंटर पार्क बनवाए जाएंगे। ताकि आने वाले दिनों में देश का हर व्यक्ति डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन सके और इससे भारत तीसरे बड़े देश के रूप में स्थापित होगा।