BSNL 27 रुपये प्लान कंपनी के इस नए प्लान की कीमत 27 रुपये है, जिसमें प्री-पेड यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। BSNL ने यह प्लान देशभर के ग्राहकों के लिए पेश किया है , लेकिन दिल्ली और मुंबई के यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि यह प्लान 6 अगस्त यानी आज से शुरू होने जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी FUP के ही अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलेंगे।
गौरतलब है कि हाल में ही कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। यह बदलाव उन यूजर्स के लिए किया गया है जो ज्यादा से ज्यादा एसएमएस करना पसंद करते हैं। बीएसएनएल ने अपने 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। अब इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 100 एसएमएस की सुविधा देगी। आपको बता दें, इससे पहले इस प्लान में यह सुविधा नहीं थी। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान केवल चेन्नई और तमिलनाडु वाले सर्कल में ही उपलब्ध है। हालांकि, इस प्लान को जल्द ही पूरे भारत में लागू करने की उम्मीद है।