scriptBSNL ने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, पहले से कम हुई वैलिडिटी | bsnl revised 1,098 rupees prepaid plan to reduce validity | Patrika News
गैजेट

BSNL ने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, पहले से कम हुई वैलिडिटी

बदलाव के बाद 9 दिन कम हुई वैलिडिटी
अब 1,098 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 375GB डाटा
BSNL के इन प्लान से खत्म हुई अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

Aug 18, 2019 / 04:39 pm

Vishal Upadhayay

bsnl

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL ) पिछले कई दिनों से अपने कुछ प्लान्स में बदलाव कर रही है। कंपनी के द्वारा बदलाव करने के बाद जहां कई प्लान्स में पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं कुछ प्लान्स की वैधता में कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें

Gadget Recap: Jio GigaFiber के ऑफर्स से लेकर OnePlus के दूसरे 5G स्मार्टफोन तक, ये रही 5 बड़ी ख़बरें

BSNL 1,098 रुपये प्लान

बीएसएनएल के 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव कर अब इसकी वैधता को घटा दिया गया है। जहां पहले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की थी वहीं अब इसे घटा कर 75 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा इस प्लान में डाटा बेनिफिट को भी सिमित कर दिया गया है। अब यूजर्स को कुल 375 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं, पहले की तरह ही दिल्ली और मुंबई समेत देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और रोजाना 100 एसएमएस का फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान में यह बदलाव देशभर के सभी सर्कल्स में किया गया है।

यह भी पढ़ें

Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

खत्म हुई अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

हाल ही में कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं जिसके बाद इन प्लान्स से अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। इनमें 86, 429, 485, 666 और 1,699 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। हैं। अब नए नियम के मुताबिक इन प्लान्स के यूजर्स एक दिन में 250 मिनट से अधिक कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। अगर 250 मिनट की सीमा खत्म होती है तो यूजर्स से 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग शामिल है।

Hindi News / Gadgets / BSNL ने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, पहले से कम हुई वैलिडिटी

ट्रेंडिंग वीडियो