कंपनी ने इस ऑफर के तहत दो और प्लान को भी शामिल किया है। इनमें 1,699 और 2,099 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। यह दोनों ही प्लान ट्रैरिफ वाउचर ( STV ) के तहत आते हैं और दोनों ही प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 186, 429, 485, 666, 999, 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले प्लान में मिलेगा। इन प्लान में मौजूदा बेनिफिट्स के अलावा डेली 2.2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।
बीएसएनएल ने हाल ही में
रिलायंस जियो (
Reliance Jio ) को टक्कर देने के लिए अमरनाथ यात्रियों के लिए स्पेशल सिम पेश किया है। इसके लिए कंपनी को होम मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ( DoT ) से सिम कार्ड मुहैया कराने की मंजूरी मिल गई है। इस सिम की कीमत 230 रुपये है। इस प्लान की वैधता 10 दिनों की है जिस दौरान यूजर्स 333 मिनट मुफ्त कॉलिंग और 1.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि दूसरे राज्यों के प्रीपेड कनेक्शन जम्मू में मान्य नहीं होते हैं। लेकिन अब परमीशन मिलने के बाद बीएसएनएल तीर्थयात्रियों को स्पेशल सिम कार्ड उपलब्ध करा पाएगा। अमरनाथ यात्री इस सिम को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर और दूसरे बेंस कैंप से ले सकते हैं। इसे खरीदने के लिए उन्हें आईडी प्रूफ देना होगा।