scriptBSNL ने अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई 2.2 GB मुफ्त डाटा की वैलिडिटी, इन प्लान्स में मिलेगा फायदा | BSNL extends extra 2.2 GB data for october | Patrika News
गैजेट

BSNL ने अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई 2.2 GB मुफ्त डाटा की वैलिडिटी, इन प्लान्स में मिलेगा फायदा

BSNL के 12 प्लान में मिल रहा अतिरिक्त 2.2GB डाटा
यहां जानें किन-किन प्लान में मिल रहा अतिरिक्त डाटा
कंपनी ने अमरनाथ यात्रियों के लिए स्पेशल सिम किया है पेश

Jul 09, 2019 / 01:12 pm

Vishal Upadhayay

bsnl

hoshangabad, bsnl, aadhar card, public

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( bsnl ) ने अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए दिए जा रहे ऑफर की समय सीमा को बढ़ा कर जुलाई तक के लिए कर दिया है। कंपनी अपने 12 प्लान्स में अतिरिक्त 2.2 जीबी डाटा दे रही है। इस ऑफर को पहले अप्रैल तक बढ़ाया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसे अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें

महज 855 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi K20 और Redmi K20 Pro, 12 जुलाई से शुरू होगी प्री-बुकिंग

कंपनी ने इस ऑफर के तहत दो और प्लान को भी शामिल किया है। इनमें 1,699 और 2,099 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। यह दोनों ही प्लान ट्रैरिफ वाउचर ( STV ) के तहत आते हैं और दोनों ही प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 186, 429, 485, 666, 999, 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले प्लान में मिलेगा। इन प्लान में मौजूदा बेनिफिट्स के अलावा डेली 2.2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।
यह भी पढ़ें

अब पोस्टपेड और क्रेडिट कार्ड की तरह करें Paytm Postpaid का इस्तेमाल, बिना ब्याज के उठाएं 45 दिनों तक लाभ

बीएसएनएल ने हाल ही में रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) को टक्कर देने के लिए अमरनाथ यात्रियों के लिए स्पेशल सिम पेश किया है। इसके लिए कंपनी को होम मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ( DoT ) से सिम कार्ड मुहैया कराने की मंजूरी मिल गई है। इस सिम की कीमत 230 रुपये है। इस प्लान की वैधता 10 दिनों की है जिस दौरान यूजर्स 333 मिनट मुफ्त कॉलिंग और 1.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि दूसरे राज्यों के प्रीपेड कनेक्शन जम्मू में मान्य नहीं होते हैं। लेकिन अब परमीशन मिलने के बाद बीएसएनएल तीर्थयात्रियों को स्पेशल सिम कार्ड उपलब्ध करा पाएगा। अमरनाथ यात्री इस सिम को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर और दूसरे बेंस कैंप से ले सकते हैं। इसे खरीदने के लिए उन्हें आईडी प्रूफ देना होगा।

Hindi News / Gadgets / BSNL ने अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई 2.2 GB मुफ्त डाटा की वैलिडिटी, इन प्लान्स में मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो