Best Laptop Under Rs 25000: आजकल घर हो या ऑफिस लैपटॉप की जरूरत तो होती ही है। आप भी अगर नया लैपटॉप लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको बजट सेगमेंट में आने वाले कुछ एंट्री लेवल लैपटॉप के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको जिन लैपटॉप के बारे में जानकारी दे रहे हैं उनकी कीमत 25,000 रुपये से कम है। यानी ये लैपटॉप स्टूडेंट्स औरनॉमल यूज़ के लिए ठीक हैं। आइए डिटेल में बात करते हैं इन लैपटॉप मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारे में….
INBook X1 Neo Series (कीमत: 24,999 रुपये)
Infinix कंपनी भी लैपटॉप सेगमेंट में काफी अच्छा काम कर रही है। कंपनी का INBook X1 Neo Series लैपटॉप आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है । इस लैपटॉप में Celeron Quad Core प्रोसेसर दिया है जोकि 14 इंच के Full HD डिस्प्ले के साथ आता है। यह लाइट वेट लैपटॉप है,जिसे आप आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह लैपटॉप फुल चार्ज होने पर करीब 11 घंटे तक का बैकआप देता है।
इसके अलावा आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता मिल जाती है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 होम के साथ-साथ 2 USB पोर्ट, 2 USB टाइप सी पोर्ट और HDMI पोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है। आप इस लैपटॉप को स्टारफॉल ग्रे कलर में ऑनलाइन 24,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।
Lenovo ideapad Laptop (कीमत: 22,636 रुपये)
बजट सेगमेंट में लेनेवो का आइडियापैड एक अच्छा ऑप्शन है। यह लैपटॉप स्लिम डिजाइन में आता है। इसमें डिस्प्ले 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया है और यह एंटी-ग्लेयर फीचर से लैस है। यह 32Wh की बैटरी लाइफ के साथ आता है जो फुल चार्ज होने पर 6 घंटे तक लगातार चल सकती है।परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया है।
इसमें HD 720p कैमरा, 2 x 1.5W स्टीरियो स्पीकर, HD ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, 1, हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक, एचडीएमआई 1.4, 4-इन -1 मीडिया रीडर (एमएमसी, एसडी, एसडीएचसी, एसडीएक्ससी) भी मिल जाएगा। इसमें विंडोज 11 होम मिलता है। लैपटॉप की कीमत 22,636 रुपये है।
यह भी पढ़ें: लम्बी बैटरी लाइफ के साथ कई सारे हेल्थ फीचर्स के साथ आती है Oneplus nord watch, जानिये कीमत
Acer Aspire 3 (कीमत: 24,950 रुपये)
Acer Aspire 3 लैपटॉप डेली यूज़ के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप इस लैपटॉप को ऑनलाइन 24,950 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। यह 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह विंडो 11 होम पर काम करता है । यह 4GB और 256GB SSD ड्राइव के साथ आता है।
इसका वजन 1.9 किलोग्राम है । आप आराम से इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। इसमें डुअल-कोर प्रोसेसर मिलता है जो फ़ास्ट का करता है और यह स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकता है।