Acer Laptop
अगर आपका बजट 40 हजार रुपये है तो आप Acer Aspire 3 (A315-58) मॉडल को चुन सकते हैं। यह लैपटॉप आपको 15.6 इंच के स्क्रीन साइज और HD डिस्प्ले के साथ मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप Intel Core i3 11th जनरेशन प्रोसेसर के साथ आता है । यह 8 GB रैम और 256 GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। डिज़ाइन के मामले में भी यह लैपटॉप उम्दा लगता है क्योंकि इसमें आपको पतले बॉर्डर, स्लीक लुक और आपकी आंखों को नुकसान से बचाने के ब्लू लाइट शील्ड फीचर के साथ आता है। आपकी जरूरत के हिसाब से इसमें तीन USB पोर्ट भी मिलते हैं, जिसमें दो USB 3.2 Gen 1 पोर्ट शामिल हैं। फुल चार्ज होने पर यह लैपटॉप आपको 9 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। यह बेहतरीन लैपटॉप सिल्वर कलर में 34,800 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।
HP Laptop
HP के लैपटॉप अच्छी क्वालिटी के लिए भी जाने जाते हैं। आप कंपनी का Intel Core i3 11th जनरेशन प्रोसेसर वाले लैपटॉप को चुन सकते हैं । यह 8 GB रैम और 256 GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको 14 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जोकि एंटी-ग्लैयर के साथ आता है। इसमें आपको UHD ग्राफिक्स, Win 11, MS Office और Alexa बिल्ट-इन मिलेगा। ड्यूल स्पीकर्स का ऑप्शन मिल जाता है। यह लैपटॉप दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव है। नेचुरल सिल्वर कलर मैं यह मॉडल आपको ऑनलाइन 36,990 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी से लैस मिल जाएगा।
Dell Laptop
इस लिस्ट में हमें Dell ब्रांड को शामिल किया है। आप कंपनी के Vostro 3401 लैपटॉप को चुन सकते हैं। यह लैपटॉप आपको 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप Intel i3, 1115G4 प्रोसेसर के साथ आता है। यह आपको 14 इंच के डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इसके साथ ही आपको UHD ग्राफिक्स और विंडोज 10 प्री लोडेड मिल जाते हैं। यह मॉडल आपको स्लीक डिज़ाइन, पोर्टेबल और लाइट वेट के फीचर के साथ मिलता है। आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 37,490 रुपये की कीमत के साथ-साथ 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।