script5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 9999 से शुरू | Best cheapest smartphones with 5000mAh battery and 128GB Storage price starts Rs 9999 | Patrika News
गैजेट

5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 9999 से शुरू

यहां हम आपको 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है

Jul 27, 2022 / 03:57 pm

Bani Kalra

best_5000mah.jpg

 

अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें बड़ी बैटरी और कम से कम 128GB तक स्टोरेज मिले तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है, आइये जानते हैं…

Samsung Galaxy M13 5G

Samsung का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Mediatek Dimensity 700 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है जबकि पावर के लिए यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जोकि 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस फोन में भी रैम प्लस सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से 12GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। Galaxy M13 5G के और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है।

 

 

Poco M4 5G

यह काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है। कीमत की बात करें तो Poco M4 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये है। Poco M4 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके आलावा सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया है और पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Redmi 9 Activ

Redmi 9 Activ में 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले है दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस फोन में 5MP कैमरा दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के Redmi 9 Activ के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।

Tecno Spark 9

इस फोन का डिजाइन अच्छा है और यह काफी बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। इस फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 9999 रुपये है । इस फोन में आपको 6.6 इंच का HD+डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोटो और वीडियो लिए इस फोन में 13MP का ड्युअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी लगी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio G37 गेमिंग प्रोसेसर दिया है।

Hindi News / Gadgets / 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 9999 से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो