scriptफोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो ये बजट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, कीमत 12,999 रुपये से शुरू | Best camera smartphone under 15000 in india | Patrika News
गैजेट

फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो ये बजट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

इस रिपोर्ट में हम आपको 15000 रुपये की कीमत में आने वाले कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग में आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।

May 24, 2022 / 04:20 pm

Bani Kalra

cameraphone.jpg

 

भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इस समय काफी स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन इतने ऑप्शन होने बाद लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा फ़ोन खरीदना चाहिए। खासतौर पर वो लोग जो कम बजट में एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 15000 रुपये की कीमत में आने वाले कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग में आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।

realme Narzo 30

Realme Narzo 30 एक कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन का डिजाइन अच्छा है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP + 2MP + 2MP कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 MP का कैमरा दिया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Mediatek Helio G95 प्रॉसेसर दिया है। यह फोन एंडरोइड 11 पर आधारित है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को बढ़े जा सकता है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। यह फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है और 30W चार्जर के साथ आता है।

Redmi Note 10S

बजट सेगमेंट में Redmi Note 10S एक अच्छा फ़ोन है, इसमें 6.43 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा है। यह फोन 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

 

Samsung Galaxy M21

फोटोग्राफी के लिए आप Galaxy M21 को चुन सकते हैं। इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया है जबकि इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G72 MP3 GPU दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core पर काम करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जोकि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो ये बजट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो