Apple Watch से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। एक बार फिर Apple Watch ने एक शख्स की जान जान बचाई है लेकिन इस बार जो घटना हम आपको बताते ने जा रहे हैं वो वाकिया हैरान कर देने वाली है। दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के रहने वाले स्मिथ मेहता (उम्र: 17 साल) जोकि इसी साल जुलाई में अपने दोस्तों के साथ ट्रैक पर गए थे और वहां उनके साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है जहां उनकी जान पर बन आई थी।
स्मिथ मेहता से हमें बात कि और उन्होंने इस घटना को हमारे सामने व्यक्त किया। स्मिथ ने बाताया कि जब वो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग कर रहे थे तो अचानक उनका पैर गीली मिट्टी के होने की वजह से फिसल गया था, और वो करीब 180 फ़ीट नीचे जा गिरे। जिसमें उनके पैरों पर काफी गंभीर चोटें भी आई। नीचे गिरने के बाद उनके पास किसी से संपर्क करने का कोई साधन नहीं था। क्योंकि उनका बैग जिसमें उनका फ़ोन भी मौजूदा था वो उनके दोस्तों के पास था।
यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 7: कॉलिंग से लेकर आपकी सेहत का रखती है पूरा ध्यान, खरीदने के ये हैं बड़े कारण
लेकीन स्मिथ ने बताया कि मुझे ध्यान आया कि मैंने Apple Watch 7 पहनी हुई है जिसमें Jio का ई-सिम थी और वहां नेटवर्क की भी कोई दिक्कत नहीं थी। Bluetooth calling की मदद से वो अपने पेरेंट्स से बात करने में कामयाब रहे। और जल्दी ही एक रेस्क्यू टीम उनके पास पहुंच गई। जिसकी वजह से मेरी जान बाख पाई, क्योंकि अगर और देर हो जाती और अँधेरे में वो जगह सुरक्षित भी नहीं थी। उन्होंने कहा अगर Apple Watch 7 नहीं होती तो शायद में बच नहीं पाता।
स्मिथ ने यह बताया बताया Apple Watch में ई-सिम फीचर सबसे खास है, अगर फोन घर पर रह जाए तो इस फीचर की मदद से वो अपने दोस्तों और फैमिली कनेक्ट रहते हैं और बात कर पाए हैं। और इसी फीचर की मदद से उनकी जान बची। Apple Watch में कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं।