रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक Apple का बहुत बड़ा फैन है और उसे लगता है कि आने वाले समय में वो वहां काम करेगा। यह बच्चा अॉस्ट्रेलिया का है और उसने हैक किए गए जानकारी को ‘हैकी हैक हैक’ नाम के एक फोल्डर में सेव किया था।हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि किस तरह के डेटा को बच्चे ने सेव किया है। फिलहाल किशोर पुलिस के गिरफ्त में है और उसके खिलाफा 20 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा नाबालिग है इसलिए उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि किशोर ने डेटा चोरी करने के दौरान अपनी पहचान छुपा रखी थी और हैक किए गए डेटा व पासवर्ड को वो दोस्तो के साथ व्हाट्सएप पर शेयर किया था। इतना ही नहीं हैकर ने सिक्योर फाइल्स के 90GB डेटा डाउनलोड भी कर चुका था। हालांकि कंपनी का कहना है कि यूजर्स के सारे डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है।
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में एप्पल दुनिया की पहली एक लाख करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई है। अप्रैल-जून तिमाही की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के शेयर 2.8 फीसदी चढ़कर 207.05 डॉलर पहुंच गए।