यह भी देखें : Paytm बीस हजार अंडरग्रेजुएट्स को देगी नौकरी, 35 हजार रुपये होगी सैलरी कंपनी ने बताया कि iOS 14.7.1 तथा आईपैड यूजर्स के लिए आईपैड ओएस 14.7.1 और मैकबुक यूजर्स के लिए मैक ओएस बिग स्योर 11.5.1 अपडेट जारी किया गया है। यह अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आईफोन, आईपैड और मैक में आए किसी बी बग को फिक्स करेगा।
किस डिवाइस के लिए क्या है अपडेट
टेक कंपनी ने आईओएस 14.7.1, आईपैड ओएस 14.7.1 अपडेट आईफोन 6 एस और इसके बाद आए आईफोन मॉजल्स, आईपैड प्रो के सभी मॉडल्स, आईपैड एयर 2 व उसके बाद के सभी मॉडल्स आईपैड 5th जनरेशन तथा उससे आगे के सभी मॉडल्स, आईपैड मिनी 4 व सभी मॉडल्स, 7th जनरेशन के आईपैड टच मॉडल्स के लिए अपडेट जारी किया गया है।
यह भी देखें : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे Zomato के शेयर, ग्रोथ रेट 50% तक की संभावना ऐसे इंस्टॉल करें अपडेटमैकबुक को अपडेट करने के लिए सेटिंग मैन्यू में जाकर सिस्टम प्रिफरेंस में सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर क्लिक करें। इसके अलावा ऐप स्टोर से भी अपडेट को इंस्टॉल किया जा सकता है। आइफोन और आईपैड यूजर डिवाईसेज के सेटिंग्स में जाकर जनरल में क्लिक करें। इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट को क्लिक करें। इस तरह आपकी एपल डिवाईस में नया सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस वक्त भारतीय संसद में जहां पैगासस स्पाईवेयर के जरिए सांसदों तथा अधिकारियों की जासूसी करने का मुद्दा गर्माया हुआ है वहीं दुनिया भर में एंड्रॉयड तथा आईफोन को हैक करने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। हैकिंग तथा स्पाईवेयर की इन्हीं घटनाओं से निपटने के लिए गूगल और एपल समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट जारी करते रहते हैं जो डिवाईस में आने वाले किसी भी बग को फिक्स कर हैकिंग का खतरा कम करते हैं।