इस बात की जानकारी Apple के मार्केटिंग हेड Greg Joswiak ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। उन्होंने कहा कि हमें इसका पालन करना होगा, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि ऐप्पल कब स्विच करेगा। बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने 2024 से सभी डिवाइस में टाईप-सी पोर्ट देने देने का आदेश दिया है।
Joswiak ने यह भी कहा है कि केवल यूरोपियन यूनियन वाले देशों में ही नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में बिकने वाले iPhone भी USB-C पोर्ट वाले होंगे। ऐसे में भारतीय बाजार के लिए एपल को बड़े बदलाव नहीं करने होंगे, क्योंकि भारत सरकार भी कॉमन चार्जर पर विचार कर रही है।
मौजूदा समय में iPhones और iPads लाइटनिंग पोर्ट के साथ आते हैं जो कि एपल का एक्सक्लूसिव पोर्ट है। एपल के अलावा कोई अन्य कंपनी इस चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करती है। इस बार सभी को इन्तजार था कि नई iPhone 14 सीरीज को USB Type-C पोर्ट के साथ लाये लाया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।