scriptApple का बड़ा ऐलान: USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च होंगे नए iPhones, ये होगा पहला मॉडल! | Apple confirms it will adopt USB C port iPhone 15 to come with USB C port | Patrika News
गैजेट

Apple का बड़ा ऐलान: USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च होंगे नए iPhones, ये होगा पहला मॉडल!

आखिरकार Apple ने USB-C चार्जिंग पोर्ट को स्वीकार कर लिया है। कंपनी के मुताबिक आगामी iPhones USB Type-C के साथ लॉन्च किये जायेंगे।

Oct 26, 2022 / 05:20 pm

Bani Kalra

iphone_type_c.jpg

iPhone with USB-C: काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि Apple अपने iPhone में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट को कब शामिल करेगी। लेकिन अब आखिरकार Apple ने USB-C चार्जिंग पोर्ट को स्वीकार कर लिया है। कंपनी के मुताबिक आगामी iPhones USB Type-C के साथ लॉन्च किये जायेंगे। अब ऐसे में यह कहा जा रहा है कि नए iPhone 15 या 16 सीरीज को Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। iPhone 15 साल 2023 के अंत में लॉन्च किया जाएगा, पहला iPhone मॉडल होगा जो USB टाइप-सी पोर्ट के साथ शिप होगा।

इस बात की जानकारी Apple के मार्केटिंग हेड Greg Joswiak ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। उन्होंने कहा कि हमें इसका पालन करना होगा, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि ऐप्पल कब स्विच करेगा। बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने 2024 से सभी डिवाइस में टाईप-सी पोर्ट देने देने का आदेश दिया है।

Joswiak ने यह भी कहा है कि केवल यूरोपियन यूनियन वाले देशों में ही नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में बिकने वाले iPhone भी USB-C पोर्ट वाले होंगे। ऐसे में भारतीय बाजार के लिए एपल को बड़े बदलाव नहीं करने होंगे, क्योंकि भारत सरकार भी कॉमन चार्जर पर विचार कर रही है।

मौजूदा समय में iPhones और iPads लाइटनिंग पोर्ट के साथ आते हैं जो कि एपल का एक्सक्लूसिव पोर्ट है। एपल के अलावा कोई अन्य कंपनी इस चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करती है। इस बार सभी को इन्तजार था कि नई iPhone 14 सीरीज को USB Type-C पोर्ट के साथ लाये लाया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Hindi News / Gadgets / Apple का बड़ा ऐलान: USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च होंगे नए iPhones, ये होगा पहला मॉडल!

ट्रेंडिंग वीडियो