scriptअब दूध-दही घर पहुंचाएगा Amazon, सुबह 6 से रात 12 बजे तक कर सकेंगे आर्डर | Amazon will now bring home the milk-curd home, from 6am to 12pm | Patrika News
गैजेट

अब दूध-दही घर पहुंचाएगा Amazon, सुबह 6 से रात 12 बजे तक कर सकेंगे आर्डर

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि आपका अॉर्डर मात्र 2 में ही आप तक पहुंचा दिया जाएगा।

May 30, 2018 / 05:10 pm

Vineeta Vashisth

amazon

अब दूध-दही घर पहुंचाएगा Amazon, सुबह 6 से रात 12 बजे तक कर सकेंगे आर्डर

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने अपने ग्रोसरी ऐप Amazon Now में नई सर्विस को जोड़ा है जिसके बाद अब इसे प्राइम नॉव कर दिया गया है। इसके जरिए अमेजन के प्राइम मेंबर्स को सुविधा मिलेगी। इसमें अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी की शुरुआत की गई है। अमेजन के इस नए सर्विस के जरिए प्राइम मेंबर्स सुबह 6 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक कोई भी सामान मंगवा सकते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि आपका अॉर्डर मात्र 2 में ही आप तक पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि उसी दिन और अगली दिन की डिलीवरी भी सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि अमेज़न की प्राइम नाउ सर्विस केवल मोबाइल ऐप के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: Paytm का काम तमाम करने आ रहा है Whatsapp का ये पेमेंट सर्विस

प्राइम नाउ में यूजर्स को पूरे 10,000 प्रोडक्ट्स के विकल्प मिलते हैं। जिसमें घर के अधिकतर सामान से लेकर ग्रोसरी के सारे सामान शामिल हैं। अमेज़न नॉव स्टोर और सुपरमार्केट्स जैसे बिग बाजार, आदित्य बिरला और दूसरों की मदद से इन सब सामानों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। अमेजंन ने अपने ग्राहकों के लिए एक और नए कैटगरी को पेश किया है जिसमें घर और किचन के सारे सामान को अॉर्डर किया जा सकता है। ग्राहक इससे बेस्ट सेलिंग आइटम्स को खरीद सकते है। वहीं ग्राहकों को ग्रोसरी प्रोडक्टस पर 30% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। मीट की डिलिवरी के लिए अमेजॉन ने 15 सेंटर्स बनाए हैं जहां मीट को फ्रीज करके रखा जाता है। साथ ही ग्राहकों के लिए हर दिन कोई ना कोई प्रमोशनल अॉफर भी पेश किया जाएगा।
अमेज़न इंडिया ने डिलीवरी समय पर पहुंचाने के लिए 15 फुलफिलमेंट सेंटर्स को टेम्परेचर कंट्रोल्ड जोन्स से जोड़ दिया है। इन सेंटर्स में किचन के अलावा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल इस फास्ट सर्विस का फायदा बंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली के ग्राहकों को मिलेगा।
यह भी पढ़े: इस मामले में Apple के ऐप स्टोर से काफी पीछे है Google का प्ले स्टोेर

अमेज़न के इस नए पहल से ग्राहकों को दूध, पनीर और दही जैसे जल्द खराब होने वाले सामान समय से मिल सकेंगे इससे अमेज़न की सर्वीस को लेकर ग्राहकों में रूची बनी रहेगी। वहीं भारत में अमेजंन के दूसरे प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट को अच्छी टक्कर मिलेगी। हालांकि अभी हाल में ही भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट ने खरीद लिया है। वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन कंपनी है, जिसे लेकर भारत में यह उम्मीद की जा रही है कि यह फ्लिपकार्ट की सर्विस को लेकर आने वाले समय में बड़े बदलाव कर सकता है।

Hindi News / Gadgets / अब दूध-दही घर पहुंचाएगा Amazon, सुबह 6 से रात 12 बजे तक कर सकेंगे आर्डर

ट्रेंडिंग वीडियो