80 फीसदी का मिलेगा डिस्काउंट इतना ही नहीं कई मोबाइल जैसे- OnePlus 6, Realme 1, Honor 7X, Nokia 6.1, 10.or G, Oppo F5, LG V30+, Oppo F7, Moto G6, Samsung Galaxy Note 8, Huawei P20 Lite, Honor 7C, Moto E5 Plus, Samsung Galaxy On7 Prime और Vivo Nex पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 40 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं मोबाइल और कंप्यूटर एक्सेसरीज जैसे- हेडफोन पर 60 फीसदी, प्रिंटर पर 45 फीसदी, फिटनेस ट्रैकर पर 40 फीसदी और स्मार्टवॉच पर 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। वहीं मोबाइल कवर पर 80 फीसदी, चार्जर पर 50 फीसदी और पावर बैंक पर 75 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं 35 ब्रांड ऐसे हैं जिसे नो कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं।
Flipkart Big Freedom Sale गौरतलब है कि Flipkart पर भी 10 अगस्त से Big Freedom Sale शुरू होने जा रही है। इस दौरान कई प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिकाउंट मिलेगा। इस सेल में Xiaomi, Samsung और Apple समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं, जिसपर भारी छूट दी जा रही है। वहीं लैपटॉप और कैमरे जैसे प्रोडक्ट पर 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इसमें Apple, Dell और Google जैसे ब्रांड शामिल हैं। बता दें कि अभी आप फ्लिपकार्ट के विश लिस्ट अपने प्रोडक्ट को एड कर सकते हैं।