आपको बता दें कि जिन चार ऐप्स में मालवेयर पाया गया है उन्हें एक ही ऐप डेवलपर ने बनाया है और यह गूगल प्ले स्टोर पर सर्टिफाइड भी हैं। इन ऐप्स को एक मिलियन से भी ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की माने तो इन ऐप्स में Android/Trojan.HiddenAds शामिल हैं और इन ऐप्स के डाउनलोड होने के 72 घंटों बाद ही ट्रोजन एक्टिव हो जाता है और आपका पर्सनल डेटा चुराना शुरू कर देता है,जिसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जब बजट हो 25,000 से कम तो ये Laptop बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए फीचर्स
ट्रोजन वायरस इन Apps में मिला
अब आपको बतातें हैं कि किन ऐप्स में मिला ये ख़तरनाक ट्रोजन मालवेयर, जो आपका डाटा चुराता है। सबसे पहले आता है Bluetooth Auto Connect ऐप, जिसको करीब 10 लाख लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। फिर Bluetooth App Sender, जिसको भी करीब 50 हज़ार डाउनलोड मिले हुए हैं।
इसके साथ ही Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB, जिसके 10,000 लोगो ने अपने फ़ोन पर डाउनलोड किया हुआ है और आखिरी में Mobile transfer: smart switch, जिसे करीब 1 हज़ार लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। अगर आपके स्मार्टफोन में भी इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दीजिए।
इन पर भी डालें नज़र
इन चार ऐप्स के अलावा कंप्यूटर सपोर्ट फर्म ने भी 5 ऐसी एंड्रॉइड ऐप्स बताई हैं, जिन्हें आपको अपने फोन से हटा देनी चाहिए। उन ऐप्स में My Finances Tracker, File Manager Small, Lite, Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos शामिल है।