scriptAirtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा पहले ज्यादा फायदा | Airtel revised 399 and 448 rupees prepaid plan | Patrika News
गैजेट

Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा पहले ज्यादा फायदा

399 रुपये वाले प्लान कि जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। इससे पहले इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी।

Dec 24, 2018 / 05:44 pm

Vishal Upadhayay

airtel

Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा पहले ज्यादा फायदा

नई दिल्ली: airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इनमें 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। सबसे पहले बात करते हैं 399 रुपये वाले प्लान कि जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी 3जी/4जी डाटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 100 एसएमएस का लाभ भी उठाया जा सकता है। इससे पहले इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी। हालांकि, पहले भी कुछ चुनिंदा यूजर्स को 84 दिनों की वैधता दी जा रही थी जिसे अब सभी यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

6.2 इंच डिस्प्ले के साथ Vivo Y93 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

कंपनी के 448 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा दिया जा रहा था। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है जिसमें यह सारी सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें

पहले से काफी सस्ते हुए Samsung के ये स्मार्टफोन्स, बस 2 मिनट में जानें नई कीमत

हाल ही में airtel ने अपने 5 प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इनमें 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं। यह सारे पैक कंपनी के फर्स्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान(FRC) में आते हैं। अब कंपनी ने इनमें एक नया प्लान जोड़ा है जिसकी कीमत 76 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में यूजर्स 60 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को 100 एमबी 3 जी/4जी डाटा का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा पहले ज्यादा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो