कंपनी के 448 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा दिया जा रहा था। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है जिसमें यह सारी सुविधाएं मिलेंगी।
हाल ही में airtel ने अपने 5 प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इनमें 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं। यह सारे पैक कंपनी के फर्स्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान(FRC) में आते हैं। अब कंपनी ने इनमें एक नया प्लान जोड़ा है जिसकी कीमत 76 रुपये है। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में यूजर्स 60 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को 100 एमबी 3 जी/4जी डाटा का लाभ मिलेगा।