हालांकि इस डिवाइस को फ्री में पाने के लिए ग्राहक को केवल 399 रुपये वाले प्लान को सब्सक्राइब करना होगा। बता दें कि पहले ग्राहक को प्लान के साथ डिवाइस के लिए अलग से पेमेंट करना पड़ता था ,लेकिन अब ऐसा नहीं ग्राहकों 399 रुपये प्लान के सब्सक्राइब के साथ Airtel 4G Hotspot मुफ्त में मिलेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में
एयरटेल ने अपने सबसे पॉपुलर पोस्टपेड प्लान 399 रुपये को बद कर दिया है और पोस्टपेड प्लान्स की शुरूआती कीमत 399 रुपये की जगह 499 रुपये कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, 100 SMS और 75GB 3G/4G डेटा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी नए एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के तहत यूजर्स को 3 महीने का नेटफ्लिक्स, 1 साल का अमेजन प्राइम और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। साथ ही Eros Now, ALT Balaji समेत कई कंटेंट का एक्सेस Airtel TV Premium के साथ दिया जाएगा और हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
अगर प्रीपेड यूजर्स की बात करें तो कंपनी ने 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज फ्री में मिलेगा। साथ ही नेशनल रोमिंग कॉल भी फ्री में मिलेगा।
Gadget News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर
Like करें,
Follow करें
Twitter पर …