BSNL ने अपने 186 और 187 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा ज्यादा का फायदा
कंपनी के इस ऑफर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो इंटरनेट के जरिए Hotstar, Thop TV या इसी तरह के ऐप्स पर किक्रेट मैच देखते हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेज के जरिए यह जानकारी दी है कि 30 अगस्त 2019 तक 100 जीबी अतिरिक्त डाटा के लाभ के साथ एसीटी फाइबरनेट पर स्ट्रीमिंग मैच, हाइलाइट, रिव्यू, आराम से प्रीव्यू का आनंद लें। हालांकि इस ऑफर का फायदा तब मिलेगा जब प्लान में मौजूदा डाटा की FUP लिमिट खत्म हो जाएगी। मिल रहे अतिरिक्त 100 जीबी डाटा को यूजर्स कंपनी की साइट या ऐप पर चेक कर पाएंगे कि उन्होंने कितना डाटा इस्तेमाल किया है।
Airtel लाया 97 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS का फायदा
कंपनी इस ऑफर के तहत 5 flexyBytes + प्लान उपलब्ध करा रही है। इन प्लान्स में यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। इनमें 225, 400, 600, 1,250 और 2,500 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान में यूजर्स को क्रमश: 25 जीबी, 50 जीबी, 100जीबी, 200 जीबी और 500 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। कंपनी के ये सभी प्लान 90 दिनों यानी 3 महीने की वैधता के साथ आते हैं।