5G का सफर
2G नेटवर्क को सबसे पहले साल 1991 में पेश किया गया और इसकी वजह से यूजर्स फोन कॉल और इंटरनेट का मजा उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद वीडियो कांफ्रेसिंग और मोबाइल टेलीविजन को सफल बनाने के लिए साल 2009 में 3G नेटवर्क को पेश किया गया जिसने दुनियाभर में हलचल मचा दी। 3G की मदद से डाटा ट्रांसफर की स्पीड 21 mbps और अपलोड करने की स्पीड 5.7 mbps हो गयी जो 2G के मुकाबले काफी अधिक है। हालांकि 3G नेटवर्क से लोग खुश थे , लेकिन इस बीच साल 2015 में 4G नेटवर्क ने लोगों के बीच एंट्री मारी और हर काम मिनटों में होने लगा।
Jio को टक्कर देगा Airtel का नया ऑफर, प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा 20GB एक्स्ट्रा डाटा
हर काम हो जाएगा आसान
अब बात करते हैं 5G की तो इसके आ जाने के बाद आपकी दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी और हर काम मिली सेकेंड्स में होने लगेगा। अभी जहां आपको एक फिल्म डाउनलोड करने में 5 से 10 मिनट का समय लग जाता है वहीं 5G के आने के बाद सेकेंड्स में पूरी फिल्म डाउनलोड कर लेंगे। इतना ही नहीं हाई क्वॉलिटी वीडियो भी बिना किसी रुकावट के आसानी से देख पाएंगे। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो 5G की मदद से बिना नेटवर्क दिक्कत के हेवी गेम खेल सकेंगे। साथ ही अपने घर के सारे स्मार्ट डिवाइस को अपने फोन से कनेक्ट करके घर के बाहर रह कर भी कंट्रोल कर सकेंगे। बता दें कि 4G की तुलना में 5G 100 गुना तेज काम करेगा। अगर एक्सपर्ट्स की माने तो 5G की स्पीड 1000mbps तक होगी। भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू होने वाली है और इसे 2021 तक पेश किया जाएगा। सबसे पहले 5G नेटवर्क को चीन और अमेरिका में शुरू किया जाएगा। हालांकि इन दोनों देशों में कुछ जगहों पर 5G की सेवा शुरू कर दी गयी है।