Oppo K1 पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, साथ ही उठाएं इन ऑफर्स का फायदा
हाल ही में अमरीका के अटलांटा शहर में 5 जी नेटवर्क का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। इस टेस्टिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड 2Gbps दर्ज की गयी है। वहीं, वोडाफोन ( Vodafone ) UK ने यह ऐलान भी किया है कि वह जुलाई में 5 जी नेटवर्क पर स्विच हो जाएगा। इसी कड़ी में अब जल्द ही भारत भी 5 जी नेटवर्क वाले देशों की सूची में शामिल हो सकता है। अगर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा तय की गई समयसीमा का पालन किया जाए तो।
Realme 3 Pro अब ओपन सेल में उपलब्ध, यहां से खरीद सकते हैं फोन
आपको बता दें सबसे पहले मोबाइल फोन में 3G नेटवर्क के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की शुरुआत हुई है। इसके बाद ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और वायरलेस नेटवर्क के विस्तार के साथ फोर्थ जेनेरेशन 4G नेटवर्क आया। इस नेटवर्क के जरिए स्मार्टफोन और टैबलेट में बिना किसी दिक्कत के वीडियो भी देखा जाने लगा। अभी मौजूद 4G नेटवर्क पर औसतन स्पीड 45 mbps दर्ज की गई है। लेकिन 5G नेटवर्क के आने के बाद इंटरनेट की स्पीड को 1,000 mbps तक पहुंचाया जा सकेगा। मतलब यूजर्स 4G के मुकाबले 5G पर 10 गुना ज्यादा तेज डाटा डाउनलोड कर सकेंगे।