scriptApple ने नया iPad Pro भारत में किया पेश, M2 चिपसेट के साथ मिलेगा ज्यादा स्टोरेज | 2022 Apple launches iPad Pro with M2 processor in India | Patrika News
गैजेट

Apple ने नया iPad Pro भारत में किया पेश, M2 चिपसेट के साथ मिलेगा ज्यादा स्टोरेज

 
Apple ने अभी हाल ही में आईफ़ोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था,जिसे पूरी दुनिया का प्यार मिल रहा है और अब एक बार फिर कंपनी ने अपने नए iPad Pro (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Oct 21, 2022 / 09:06 am

Bani Kalra

apple_pro.jpg

 

Apple ने अभी हाल ही में आईफ़ोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था,जिसे पूरी दुनिया का प्यार मिल रहा है और अब एक बार फिर कंपनी ने अपने नए iPad Pro (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया है। iPad Pro (2022) 11 इंच और 12.9 इंच के साइज में पेश किया गया है। इस आईपैड में Apple M2 प्रोसेसर के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6E की सुविधा भी मिलेगी। iPad Pro (2022) में आपको Apple Pencil का भी सपोर्ट मिलता है।


कीमत और वेरिएंट

बात कीमत की करें तो iPad Pro के 11 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये है जबकि Wi-Fi + सेल्युलर मॉडल की कीमत 96,900 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा इसके 12.9 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,12,900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की कीमत 1,27,900 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही स्टोरेज के मामले में आपको 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB की स्टोरेज क्षमता भी मिल जाती है। हालांकि Apple Pencil (2nd Gen) के लिए आपको 11,900 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा मैजिक कीबोर्ड नए 11-इंच iPad Pro के लिए 29,900 रुपये में और नए 12.9-इंच iPad Pro के लिए 33,900 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Oppo ने ग्राहकों के लिए शुरू किया फेस्टिव ऑफर, जीत सकते हैं 10 लाख रुपये कैश! यहां है पूरी जानकारी



फीचर्स

iPad Pro (2022) को दो साइज में पेश किया गया है जिसमें 11 इंच और 12.9 इंच का साइज शामिल है। जहां 11 इंच वाले टैब में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगा,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं 12.9 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR मिनी LED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 1600 निट्स मिल जाता है। ये दोनों ही मॉडल ट्रू टोन और P3 वाइड कलर गेमट सपोर्ट करते हैं। इन दोनों में 5G का सपोर्ट भी मिलेगा।



इस नए टैब में M2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक यूनिफाइड मेमोरी मिलती है। इसके साथ ही आप ProRES वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि नया आईपैड 12mm की दूरी से भी पेंसिल को डिटेक्ट कर सकता है,जिसका मतलब है कि अब आपको इस टैब पर काम करने के लिए टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

iPad Pro (2022) में थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी मिलती है जो 6K रिजॉल्यूशन भी सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6E के साथ टाइप-सी का पोर्ट भी दिया गया है।



कैमरा की बात करें तो iPad Pro (2022) में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं बात रियर कैमरा की करें तो आपको वहां भी अल्ट्रा वाइड एंगल का 12MP का कैमरा मिल जाएगा। दूसरा लेंस 10MP का है जिसका साथ LiDAR स्कैनर भी है।

11 इंच वाले टैब का वज़न 470 ग्राम है, जबकि 12.9 इंच वाले टैब का वज़न 685 ग्राम है। इसमें चार स्पीकर, पांच माइक्रोफोन मिलेंगे और एडाप्टर के साथ 20 वॉट का टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Apple ने नया iPad Pro भारत में किया पेश, M2 चिपसेट के साथ मिलेगा ज्यादा स्टोरेज

ट्रेंडिंग वीडियो