सालीचौका वासियों ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि
सालीचौका के निवासियों ने दलगत राजनीति को छोड़ अपने प्रतिष्ठान बंद कर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
दलगत राजनीति को छोड़कर सालीचौका नगर वासियों ने दी अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजली सभी व्यापारियों ने बंद रखें अपने अपने प्रतिष्ठान सालीचौका नगर का हृदय स्थल राधा कृष्ण मंदिर पर आज सभी नगर वासियों ने एकत्रित होकर सम्मानीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को पुष्प मालाओं को उनके चित्र पर अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । वही अटल बिहारी जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली । सभी प्रबुद्ध जनों ने अटल जी के जीवन शैली और उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का वर्णन सभी के समक्ष रखा ।वही वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कंछेदीलाल अग्रवाल जी ने सालीचौका नगर से अटल जी के जुड़े संबंधों का बड़े ही भावभीनी वाणी से सभी के समक्ष रखे ।अटल जी का आगमन सालीचौका नगर में भी हुआ था ये नगर के लिये बड़े ही गौरव की बात है ।ये सुनहरे पल इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेंगे । जिनका गुणगान नगर की जनता हमेशा करती रहेगी । नगर के वरिष्ठ नागरिक गजराज रुहेला ने अपने विचारों में कहा सालीचौका नगर में अटल जी का आगमन हुआ था अटल जी की यादों को सहेजने के लिए एक स्मारक या कोई भवन ,या फिर चौराहा ,अटल जी के नाम से जरूर बनना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी उनका नाम और उनके आदर्शों को याद रख सके ।जिसकी सहमति जितेंद्र राय राजीव राय, कुलदीप राय ,शिवकुमार चौकसे,और सभी श्रद्धांजलि में मौजूद लोगों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया ।कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलें सभा का संचालन जितेंद्र राय ने किया वही श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलें सभा का संचालन जितेंद्र राय ने किया वही श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के लोग मौजूद रहे ।
Hindi News / Gadarwara / सालीचौका वासियों ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि