scriptखिलाड़ियों ने पहनी तुर्की के सबसे बड़े हीरो वाली जर्सी तो सऊदी ने रद्द किया टर्क‍िश सुपर कप फाइनल | turkish super cup final in saudi arabia riyadh postponed after mustafa kemal ataturk t shirt political slogans row | Patrika News
फुटबॉल

खिलाड़ियों ने पहनी तुर्की के सबसे बड़े हीरो वाली जर्सी तो सऊदी ने रद्द किया टर्क‍िश सुपर कप फाइनल

Turkish Super Cup Final: सऊदी अरब में खेला जाने वाला टर्क‍िश सुपर कप फाइनल मुकाबला राजनीतिक नारेबाजी विवाद के चलते रद्द कर दिया गया।

Dec 30, 2023 / 01:15 pm

lokesh verma

turkish-super-cup-final-in-saudi-arabia_1.jpg
Turkish Super Cup Final: सऊदी अरब में खेला जाने वाला टर्क‍िश सुपर कप फाइनल मुकाबला राजनीतिक नारेबाजी विवाद के चलते रद्द कर दिया गया। दरअसल, सऊदी अरब की राजधानी रियाद में गैलाटसराय और फेनरबाश के बीच टर्क‍िश सुपर कप का फाइनल मैच खेला जाना था। क्लब के ख‍िलाड़ी राजनीत‍िक नारेबाजी वाली टीशर्ट पहनने को लेकर अड़े थे, जिस पर आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क की फोटो थी। लेकिन, सऊदी आयोजकों ने इसके लिए खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी और अंत में टूर्नामेंट का फाइनल कैंस‍िल करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्तांबुल की इन दो टीमों शाम के किक ऑफ से पूर्व वार्म अप में आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क की फोटो वाली टी-शर्ट पहनना चाहती थीं। तुर्की मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अधिकारियों ने खिलाडि़यों की मांग को ठुकरा दिया। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका कि ऐसा क्यों हुआ? इसके बाद इन टीमों ने किंग सऊद यून‍िवर्सिटी में सुपर कप का फाइनल में खेलने से ही इनकार कर दिया। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में तुर्की के राष्ट्रगान और ध्वज को अनुमति नहीं देने की बात भी सामने आ रही है।

सऊदी की तरफ से आया ये बयान

सऊदी स्टेट टीवी ने रियाद के आयोजकों के बयान का हवाला देते हुए बताया कि फाइनल रद्द करना टीमों द्वारा नियमों की पालना नहीं करने के कारण हुआ। इंटरनेशनल फुटबॉल रूल के तहत मैच को समय पर शुरू होने की उम्मीद कर रहे थे, जिसमें नारेबाजी की मनाही है। इसके बारे में तुर्की फुटबॉल महासंघ से भी चर्चा की गई थी। बयान में आगे बताया गया कि दोनों टीमों ने समझौते पालन नहीं किया। इस वजह से मैच नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम के लिए आई अच्‍छी खबर, दूसरे टेस्ट के लिए फिट हुआ ये स्टार ऑलराउंडर

https://twitter.com/AP/status/1740961161711894974?ref_src=twsrc%5Etfw

फुटबॉल क्लब ने दी ये सफाई

दोनों टीमों और तुर्की फुटबॉल फेडरेशन ने इस मामले में एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा कि एक संयुक्त फैसले के बाद फाइनल को कुछ समस्‍याओं के चलते स्थगित किया गया है। हालांकि अभी फाइनल कब और कहां होगा ये तय नहीं है। इस बयान में सऊदी के फुटबॉल महासंघ और अधिकारियों को आयोजन के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया गया है।

यह भी पढ़ें

इस साल डेढ़ दर्जन स्टार प्लेयर्स ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Hindi News/ Sports / Football News / खिलाड़ियों ने पहनी तुर्की के सबसे बड़े हीरो वाली जर्सी तो सऊदी ने रद्द किया टर्क‍िश सुपर कप फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो