फुटबॉल

Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोमांचक मुकाबले में एस्टन को 3-2 से हराया

Premier League: रासमस के पहले प्रीमियर लीग गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को एक शानदार जीत दिलाई है। मैच के पहले हाफ में यूनाइटेड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में बॉक्सिंग डे पर एस्टन विला को 3-2 से हराया।

Dec 27, 2023 / 02:40 pm

lokesh verma

Premier League: प्रीमियर लीग में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड और एस्‍टन विला के बीच बेहद रोमांचक खेला गया। रासमस के पहले प्रीमियर लीग गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को एक शानदार जीत दिलाई है। यूनाइटेड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में बॉक्सिंग डे पर एस्टन विला को 3-2 से हराया। यह मैनचेस्टर यूनाइटेड की चार लीग मैचों में पहली जीत थी, इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पर पहुंच गई है।

मैच की शुरुआत में एस्टन विला ने आक्रामक की और उसके लिए पहला गोल जॉन मैकगिन ने 21वें मिनट में किया। 1-0 से पहले ही आगे चल रही एस्टन की बढ़त मात्र पांच मिनट बाद दोगुनी हो गई, जब लिएंडर डेंडोनकर ने 26वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागा। 2-0 से पिछड़ने के बाद यूनाइटेड दबाव में दिखी, लेकिन हॉफ टाइम के बाद मैच का पासा ही पलट गया।

अंतिम क्षणों में हुई कांटे की टक्‍कर

एलेजांद्रो गार्नाचो ने 59वें मिनट में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पहला गोल दागा। यहां से टीम में उम्मीद जगी और उन्होंने तेजी से अटैक करना शुरु किया। जल्द ही एलेजांद्रो ने अपना दूसरा गोल करते हुए 71वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और रासमस के विनिंग गोल ने रोमांचक मैच में मैनचेस्टर की जीत की कहानी लिखी।

रासमस के गोल के बाद वापसी नहीं कर सकी एस्‍टन

रासमस होजलुंड ने 82वें मिनट में अपना पहला गोल दागा और स्कोर अपनी टीम के पक्ष में 3-2 कर दिया। यहां से एस्टन वापसी नहीं कर पाई। एस्टन विला के पास शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल के बराबर अंक हासिल करने का मौका था, लेकिन वह चूक गए।

Hindi News / Sports / Football News / Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोमांचक मुकाबले में एस्टन को 3-2 से हराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.