रोने लगे साथी खिलाड़ी व प्रशंसक
ल्यूटन के बेहोश होने के समय मैच 1-1 से बराबरी पर था और उस घटना के बाद रेफरी साइमन हूपर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। मैच रद्द किए जाने के बाद भी दर्शक स्टेडियम में डटे रहे। वे लॉकयर के समर्थन में नारे लगा रहे थे। लॉकयर के साथी खिलाड़ी और कई प्रशंसक रोने लगे। ल्यूटन ने एक बयान में कहा, प्रशंसकों के प्रति हमें खेद है, लेकिन अपने साथी और मित्र के इस तरह से मैदान छोड़ने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल आगे जारी रखने की स्थिति में नहीं थे।
मई में हार्ट सर्जरी करा चुके हैं टॉम
लॉकयर इससे पहले मई में वेम्बले स्टेडियम में खेले जा रहे एक मैच के दौरान नीचे गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें हार्ट की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। हालांकि स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें फुटबॉल खेलना जारी रखने की अनुमति दे दी थी। नए सीजन की शुुरुआत के बाद से लॉकयर का यह 15वां मैच था।
डेनमार्क के स्टीव एरिक्सन भी हो गए थे बेहोश
फुटबॉल में इससे पहले जून, 2021 में यूरो कप मैच के दौरान डेनमार्क के स्टीव एरिक्सन भी दिल का दौरा पड़ने के बाद बीच मैदान बेहोश हो गए थे। फिनलैंड और डेनमार्क के बीच यह मुकाबला कोपेनहेगन में खेला गया था। पहले हाफ में यह हादसा होने के बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया था। एरिक्सन ने भी फिट होने के बाद मैदान पर वापसी कर ली थी।