रिपोर्ट के तहत, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस साल की शुरुआत में अल नासार क्लब से करार दिया था। अब उनके नक्शेकदम पर चलते हुए बेंजेमा सऊदी प्रो लीग में अल इतिहाद क्लब के लिए खेल सकते हैं। इसके लिए क्लब ने बेंजेमा को सालाना करीब 3689 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। अभी बेंजेमा का रियाल मैड्रिड के साथ सालाना 1,483 करोड़ रुपए में करार है। लेकिन सऊदी प्रो लीग ने उन्हें करीब तीन गुना ज्यादा पैसा देकर लुभा लिया।
बेंजेमा ने रियाल मैड्रिड क्लब को दी जानकारी
बेंजेमा ने रियाल मैड्रिड क्लब के बोर्ड और अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज को सऊदी प्रो लीग से जुडऩे की जानकारी दे दी है। वहीं, अल इतिहाद को पूरी उम्मीद है कि बेंजेमा उनके दिए प्रस्ताव से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि क्लब अभी भी बेंजेमा से फाइनल ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहा है।
हैरी केन ले सकते हैं जगह
रिपोर्ट के तहत, बेंजेमा यदि रियाल मैड्रिड छोड़ते हैं तो इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल हैरी केन उनकी जगह ले सकते हैं। केन अभी टॉटेनहैम हॉटस्पर के लिए खेलते हैं और रियाल मैड्रिड ने उन्हें 60 मिलियन यूरो (5.29 अरब रुपए) का ऑफर दिया है। लेकिन टॉटनहैम का मानना है कि केन की ट्रांसफर फीस करीब 100 मिलियन यूरो (8.82 अरब रुपए) होनी चाहिए।
इसलिए सऊदी अरब लीग से जुड़े रहे दिग्गज फुटबॉल
फुटबॉल जगत में इन दिनों बड़ा सवाल है कि आखिर यूरोप के स्टारफुटबॉलर सऊदी प्रो लीग से क्यों जुड़ रहे हैं। इसके पीछे खिलाडिय़ों और सऊदी अरब दोनों की अपनी-अपनी योजना है।
सऊदी अरब की योजना
1- सऊदी अरब खेलों में अपनी धाक कायम करना चाहता है और फुटबॉल इसका अहम हिस्सा है। सऊदी प्रो लीग का स्तर प्रीमियर लीग, ला लीग और फ्रेंच-1 लीग जैसा बनाने की चाहत है।
खिलाडि़यों की योजना
1- जो यूरोपीय खिलाड़ी करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, वे लुभावने ऑफर को ठुकराना नहीं चाहते। 2- रोनाल्डो और बेंजेमा जैसे खिलाड़ी जानते हैं कि वे करियर में सबकुछ हासिल कर चुके हैं। ऐसे में यदि कुछ सालों के लिए यूरोप छोडऩा भी पड़े, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।