scriptफ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ने स्पेनिश क्लब से तोड़ा 15 साल पुराना नाता, बोले- कैश इज किंग | French star footballer Karim Benzema breaks 15-year-old relationship with Spanish club for money | Patrika News
फुटबॉल

फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ने स्पेनिश क्लब से तोड़ा 15 साल पुराना नाता, बोले- कैश इज किंग

Karim Benzema : फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने पैसों की खातिर स्‍पेनिश क्‍लब रियाल मैड्रिड के साथ 15 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है। बेंजेमा ने कहा कि कैश इज किंग, अब मैं सऊदी अरब लीग में ही खेलूंगा। बेंजेमा 2009 में रियाल मैड्रिड के साथ जुड़े थे।

Jun 02, 2023 / 10:27 am

lokesh verma

karim-benzema.jpg

फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ने पैसों के लिए स्पेनिश क्लब से तोड़ा 15 साल पुराना नाता, बोले- कैश इज किंग।

Karim Benzema : फ्रांस के 35 वर्षीय दिग्गज फुटबॉल करीम बेंजेमा रियाल मैड्रिड के साथ 15 साल पुराना रिश्ता खत्म करके जल्द सऊदी अरब लीग से जुड़ेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंजेमा ने रियाल मैड्रिड को क्लब छोडऩे की जानकारी दे दी है। क्लब से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बेंजेमा ने कहा, कैश इज किंग, जब आपको ढेर सारे पैसों की पेशकश की जाती है तो इसे ठुकराना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब वह 3689 करोड़ रुपए में अल इतिहाद क्लब संग जुड़ेंगे। रियाल मैड्रिड के साथ उनका सालाना करार 1,483 करोड़ रुपए का था।

रिपोर्ट के तहत, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस साल की शुरुआत में अल नासार क्लब से करार दिया था। अब उनके नक्शेकदम पर चलते हुए बेंजेमा सऊदी प्रो लीग में अल इतिहाद क्लब के लिए खेल सकते हैं। इसके लिए क्लब ने बेंजेमा को सालाना करीब 3689 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। अभी बेंजेमा का रियाल मैड्रिड के साथ सालाना 1,483 करोड़ रुपए में करार है। लेकिन सऊदी प्रो लीग ने उन्हें करीब तीन गुना ज्यादा पैसा देकर लुभा लिया।

बेंजेमा ने रियाल मैड्रिड क्लब को दी जानकारी

बेंजेमा ने रियाल मैड्रिड क्लब के बोर्ड और अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज को सऊदी प्रो लीग से जुडऩे की जानकारी दे दी है। वहीं, अल इतिहाद को पूरी उम्मीद है कि बेंजेमा उनके दिए प्रस्ताव से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि क्लब अभी भी बेंजेमा से फाइनल ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहा है।

हैरी केन ले सकते हैं जगह

रिपोर्ट के तहत, बेंजेमा यदि रियाल मैड्रिड छोड़ते हैं तो इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल हैरी केन उनकी जगह ले सकते हैं। केन अभी टॉटेनहैम हॉटस्पर के लिए खेलते हैं और रियाल मैड्रिड ने उन्हें 60 मिलियन यूरो (5.29 अरब रुपए) का ऑफर दिया है। लेकिन टॉटनहैम का मानना है कि केन की ट्रांसफर फीस करीब 100 मिलियन यूरो (8.82 अरब रुपए) होनी चाहिए।

इसलिए सऊदी अरब लीग से जुड़े रहे दिग्गज फुटबॉल

फुटबॉल जगत में इन दिनों बड़ा सवाल है कि आखिर यूरोप के स्टारफुटबॉलर सऊदी प्रो लीग से क्यों जुड़ रहे हैं। इसके पीछे खिलाडिय़ों और सऊदी अरब दोनों की अपनी-अपनी योजना है।

सऊदी अरब की योजना

1- सऊदी अरब खेलों में अपनी धाक कायम करना चाहता है और फुटबॉल इसका अहम हिस्सा है। सऊदी प्रो लीग का स्तर प्रीमियर लीग, ला लीग और फ्रेंच-1 लीग जैसा बनाने की चाहत है।
2- सऊदी अरब आगामी वर्षो में फीफा विश्व कप की मेजबानी हासिल करना चाहता है।

खिलाडि़यों की योजना

1- जो यूरोपीय खिलाड़ी करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, वे लुभावने ऑफर को ठुकराना नहीं चाहते।

2- रोनाल्डो और बेंजेमा जैसे खिलाड़ी जानते हैं कि वे करियर में सबकुछ हासिल कर चुके हैं। ऐसे में यदि कुछ सालों के लिए यूरोप छोडऩा भी पड़े, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Hindi News / Sports / Football News / फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ने स्पेनिश क्लब से तोड़ा 15 साल पुराना नाता, बोले- कैश इज किंग

ट्रेंडिंग वीडियो