सऊदी अरब ने बोली में हासिल किए रिकॉर्ड अंक
सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 की मेज़बानी मिली है। इसके लिए सभी 211 सदस्यों ने अपने वोट डाले। रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब 2034 में होने वाले इस आयोजन के लिए एकमात्र बोलीदाता के रूप में उभरा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फीफा के मूल्यांकन के बाद सऊदी अरब की बोली को 500 में से 419.8 का रिकॉर्ड-उच्च अंक दिए गए। तीन देशों में मनेगा फीफा विश्व कप के 100 साल पूरे होने का जश्न
फीफा ने जानकारी दी कि विश्व कप 2030 के पहले तीन मैच अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे में फीफा विश्व कप के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट पुर्तगाल, स्पेन और मोरक्को में शिफ्ट हो जाएगा। बता दें कि पहले फीफा ने 2030 के संस्करण को तीन महाद्वीपों-अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में आयोजित करने के निर्णय लिया गया। फिर वोटिंग के बाद विश्व कप की मेजबानी साऊदी अरब को सौंपी गई।