मेसी ने 100 वां गोल दाग पक्की की जीत
अर्जेटीना ने मैच की सकारात्मक शुरुआत की। वहीं नाइजीरिया भी कम आक्रामक नहीं थी। आखिरकार मेसी ने 14वें मिनट में गोल कर अपनी टीम और प्रशंसकों वो लम्हा दिया जिसका लंबा इंतजार करना पड़ा। मेसी को मैदान के बीच से बेनेगा ने गेंद दी और अर्जेटीना के कप्तान ने बॉक्स के बाहर गेंद पर कब्जा कर अंदर घुसे और दाईं ओर से गेंद को नेट में इस विश्व कप में अपना खाता खोला। मेसी का यह गोल इस विश्व कप का 100वां गोल था।
मेसी को गोल करता देख बदहवास हुए माराडोना
दर्शकों को इस मैच में डबल मजा मिला जहां मैदान के अंदर लियोनेल मेस्सी का जादू चल रहा था तो मैदान के बाहर वीआईपी बॉक्स में बैठे डिएगो माराडोना छाए रहे। माराडोना पूरे मैच में बेहद उत्साहित दिखे और उनके कई रूप दिखे, कभी वो भावुक हो गए तो कभी खुशी के मारे झूमने लगे । जब मेसी ने गोल किया तब तो वो ख़ुशी से बिलकुल पागल ही हो गए , कूदते हुए उन्हें काफी परेशानी में भी देखा गया । वो इतने असहाय दिखे की वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहें थे । फिर उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया खबर लिखे जाने तक उनके हालत में सुधार आ रहा है । आपको बता दें इस से पहले माराडोना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें पहले हाफ के बाद मेडिकल स्टॉफ के साथ देखा जा रहा है।