फुटबॉल

रोनाल्डो अल नासर के साथ अनुबंध बढ़ाएंगे, सालाना रिकॉर्ड इतने हजार करोड़ रुपए कमाएंगे

Cristiano Ronaldo Contract with Al Nassr: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासर के साथ अनुबंध बढ़ाने की सहमति दे दी है। अब वह सऊदी अरब की टीम में एक साल और खेलने नजर आएंगे। इससे उन्‍हें सालाना रिकॉर्ड 2249 करोड़ रुपए की कमाई होगी।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 08:02 am

lokesh verma

Cristiano Ronaldo Contract with Al Nassr: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान में सर्वाधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर हैं और जल्द ही उनकी कमाई में और ज्यादा इजाफा होने जा रहा है। 39 वर्षीय रोनाल्डो का इस साल जनवरी में सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ दो साल का अनुबंध खत्म होने जा रहा है। ऐसे में सवाल यह था कि क्या रोनाल्डो अल नासर के साथ जुड़े रहेंगे या फिर यूरोप में वापस जाएंगे? एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो अभी अल नासर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने अनुबंध एक साल और बढ़ाने पर सहमति जता दी है।

सर्वाधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर

रिपोर्ट के मुताबिक, नए अनुबंध के तहत रोनाल्डो के वेतन में बढ़ोतरी होगी और उन्होंने सालाना 2249 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें 1731 करोड़ रुपए उन्हें मैदान पर खेलने और 517 करोड़ रुपए मैदान के बाद फुटबॉल क्लब के लिए की जाने वाले गतिविधियों के लिए मिलेंगे।

422 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

बता दें कि रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर अल नासर के साथ दो साल का अनुबंध किया था। रोनाल्डो को नए अनुबंध में 422 करोड़ रुपए का फायदा होगा। उन्हें पिछले अनुबंध में सालाना 1827 करोड़ रुपए मिलते थे।
यह भी पढ़ें

इस दिग्‍गज खिलाड़ी के निधन से खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर, आधे झुकाए गए झंडे

क्लब में 5 फीसदी की हिस्सेदारी

नए अनुबंध की खास बात यह है कि अल नासर ने रोनाल्डो को क्लब में पांच फीसदी की हिस्सेदारी देने का भी फैसला किया है। यदि ऐसा होता है तो रोनाल्डो की कमाई में और भी इजाफा होगा।

अल नासर के लिए शानदार प्रदर्शन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासर के लिए अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने अल नासर के लिए खेले 84 मुकाबलों में 75 गोल दागे हैं। 2024 में रोनाल्डो सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एथलीट रहे। उनकी कुल नेट वर्थ 10 हजार करोड़ रुपए है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / रोनाल्डो अल नासर के साथ अनुबंध बढ़ाएंगे, सालाना रिकॉर्ड इतने हजार करोड़ रुपए कमाएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.