महज 90 मिनट के अंदर ही 10 लाख से अधिक लोगों ने उनके चैनल को सब्सक्राइब कर लिया। वह यूट्यूब के इतिहास में सबसे तेज 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। महज छह घंटे के अंदर यूट्यूब ने रोनाल्डो को गोल्डन बटन भी भेज दिया।
- स्टार फुटबॉलर को 6 घंटे में ही मिला गोल्डन बटन
- 1.85 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं अब तक
- 31.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ मिस्टर बीस्ट हैं सबसे आगे
रोनाल्डो ने बताया कि इस चैनल पर प्रशंसक उनकी जिंदगी का अलग साइड देख पाएंगे। वह यहां अपने परिवार, ट्रेनिंग, रिकवरी, एजुकेशन और बिजनेस से जुड़े वीडियो डालेंगे। रोनाल्डो ने कहा, मैंने हमेशा सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों के साथ रिश्ता बनाना पसंद दिया। यूट्यूब के जरिए मुझे प्रशंसकों से जुड़ने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा। यहां वह मेरे, मेरे परिवार और मेरे विचारों के बारे में जान सकेंगे।
63.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं इंस्टाग्राम पर
11.25 करोड़ फॉलोअर हैं एक्स (िट्वटर) पर
17 करोड़ फॉलोअर हैं फेसबुक पर मेसी को छोड़ा पीछे:
रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया जिनके महज 23 लाख सब्सक्राइबर हैं। मेसी ने 12 साल पहले अपना चैनल बनाया था। इसके बावजूद उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या बहुत कम है। हालांकि मेसी ने 2021 में अपना एक वीडियो डाला था, जबकि रोनाल्डो ने 19 वीडियो अपलोड कर अपने चैनल की शुरुआत की।