scriptफुटबॉल मैच के दौरान विवादित फैसले के बाद खूनी संघर्ष, भगदड़ में कई बच्चों समेत 56 लोगों की मौत | 56 people killed during stampede in Guinea due to a disputed penalty in a football match | Patrika News
फुटबॉल

फुटबॉल मैच के दौरान विवादित फैसले के बाद खूनी संघर्ष, भगदड़ में कई बच्चों समेत 56 लोगों की मौत

एक फुटबॉल मैच के दौरान विवादित पेनल्‍टी के बाद स्‍टेडियम में भगदड़ मच गई, जिसके चलते कई बच्चों समेत दर्जनों लोगों की जान चली गई। एक रिपोर्ट अनुसार, इस अनचाही घटना में लगभग 56 लोग मारे गए हैं।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 09:08 am

lokesh verma

दक्षिणी गिनी के सबसे बड़े शहर नेज़ेरेकोर में रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई, जिसके चलते कई बच्चों समेत दर्जनों लोगों की जान चली गई। एक रिपोर्ट अनुसार, इस अनचाही घटना में लगभग 56 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो गिनी के सैन्य नेता मामादी डौम्बौया के सम्मान में आयोजित लेबे बनाम नेज़ेरेकोर के बीच एक स्थानीय टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैच के दौरान विवादित पेनल्‍टी के फैसले को लेकर भगदड़ मच गई। फैसले के बाद समर्थक भड़कने पर सुरक्षा बलों ने पत्थरबाजी की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। 

देखते ही देखते बेकाबू हो गई स्थिति

स्‍थानीय मीडिया एरिएना की रिपोर्ट अनुसार, मैच रेफरी के विवादित पेनल्‍टी के फैसले के बाद देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। ढेरों प्रशंसक मैदान पर आ गए और विरोध शुरू कर दिया। समर्थक के भड़कने के बाद सुरक्षा बलों ने पत्थरबाजी की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया तो फैंस घबराकर भागने लगे। वीडियो फुटेज में लोगों को जान बचाने के लिए ऊंची परिधि की बाड़ फांदते हुए भी देखा गया।

खेल जगह में दौड़ी शोक की लहर

इस त्रासदी के बाद समुदाय में हड़कंप मच गया है, कई गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल अलायंस फॉर अल्टरनेशन एंड डेमोक्रेसी विपक्षी समूह ने जांच की मांग की है। टूर्नामेंट की आलोचना करते हुए इसे सैन्य नेता की “अवैध और अनुचित” राजनीतिक आकांक्षाओं को बढ़ावा देने का साधन बताया गया है। इस घटना के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस फिर से ऐसी घटना होने से रोकने के लिए जवाब मांग रहे हैं।

Hindi News / Sports / Football News / फुटबॉल मैच के दौरान विवादित फैसले के बाद खूनी संघर्ष, भगदड़ में कई बच्चों समेत 56 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो