Hanuman Ji Bhog: मंगलवार के दिन हनुमान जी को लगाएं बूंदी के लड्डूओं का भोग, जानिए बनाने की विधि
सत्तू का परांठा बनाने के लिए सामग्री (Sattu Paratha Ingredients)गेहूं का आटा- 3 कप
सत्तू- 2 कप
प्याज बारीक कटे- 2
लहसुन कलिया पिसी- 5
अदरक कद्दूकस- 1 टी स्पून
अजवाइन- 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी- 3
नींबू रस- 1 टेबलस्पून
अमचूर- 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा- 1 टेबलस्पून
घी- 2 टी स्पून
तेल— आवश्यकतानुसार
नमक- स्वादानुसार
Mango Launji गर्मागर्म पराठे के साथ खाएं कच्चे आम की लौंजी, जानिए बनाने की आसान विधि
सत्तू का पराठा बनाने की आसान विधि (sattu paratha recipe)सत्तू का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले इसका आटा तैयार करें. इसके लिए एक बाउल में गेहूं का आटा छानें। अब इसमें घी डालकर हाथों से मसलें। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते हुए सॉफ्ट आटा गूंथें।