scriptModi Ji Thali: अमेरिका के रेस्टोरेंट में शुरू हुई ‘मोदी जी थाली’, जानिए क्या-क्या मिलेगा | Modi Ji Thali started in america before visit | Patrika News
फूड

Modi Ji Thali: अमेरिका के रेस्टोरेंट में शुरू हुई ‘मोदी जी थाली’, जानिए क्या-क्या मिलेगा

अपने अमरीका दौरे के दौरान PM Modi अमरीका में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमरीका में मौजूद प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी करेंगे।

Jun 13, 2023 / 10:47 am

Anil Kumar

pm_modi_ji_thali.png

PM Modi Ji Thali

Modi Ji Thali : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे को लेकर लोगों में जबदस्त दीवानगी है। उनके इस दौरे से पहले न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने PM Modi के सम्मान में एक बड़ा कदम उठाया है। रेस्टोरेंट के मालिक और शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में Modi Ji Thali की शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें

Ker Ka Achar : दर्जनों बीमारियों का रामबाण इलाज है कैर का अचार, ये है बनाने की देसी विधि

मोदी जी थाली में ये मिलेगा
इस स्पेशल मोदी जी थाली में पूड़ी, ढोकला, कश्मीरी दम आलू, सरसो का साग, खिचड़ी, तिरंगा इडली, कोथिम्बीर वड़ी, पापड़, छाछ, चाय और रसगुल्ला दिए जा रहे हैं। इस थाली को खाने के बाद लोग काफी तारीफें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Mango Halwa Recipe: गर्मी में बॉडी को तंदुरूस्त बनाए रखता है आम का हलवा, जानिए बनाने की ये आसान विधि

लोग खूब पसंद कर रहे मोदी जी थाली
न्यू जर्सी के इस रेस्टोरेंट में ‘मोदी जी थाली’ के भोजन को लोग खूब खाना पसंद कर रहे हैं। अपने अमरीका दौरे के दौरान पीएम मोदी अमरीका में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमरीका में मौजूद प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी अहम बातों और दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने पर भी बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें

Sattu Making Recipe: गर्मी में तुंरत शरीर को ठंडा कर देती है बिहार की ये ड्रिंक, जानिए पर बनाने की विधि

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन देंगे भोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अमरीका दौरे (PM Modi America Visit) के दौरान 22 जून को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमरीका जिल बाइडन पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अमरीका के कुछ बड़े बिज़नेसमैन से भी बातचीत करेंगे। अमरीका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन की तरफ से भी पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम बताया गया है।

Hindi News / Food / Modi Ji Thali: अमेरिका के रेस्टोरेंट में शुरू हुई ‘मोदी जी थाली’, जानिए क्या-क्या मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो