Mango Launji गर्मागर्म पराठे के साथ खाएं कच्चे आम की लौंजी, जानिए बनाने की आसान विधि
बूंदी के लड्डू बनाने की विधि: (Boondi Laddu Ingredients)बेसन – 1 कप
चीनी – 1 1/2 कप
छोटी इलाइची – 6
पिस्ते – 1 टेबल स्पून (यदि आप चाहें)
तेल – 1 टेबल स्पून, बेसन के घोल में डालने के लिये
देशी घी – बूंदी तलने के लिये
Oats Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है ओट्स डोसा, जानिए कैसे बनाकर खाएं
ऐसे बनाएं चाशनीबूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी बनाएं। इसके लिए एक बाउल में चीनी और 1 कप पानी डालकर मिक्स करें। चीनी और पानी को चमचे से घोल लीजिए. इसके बाद पैन को गैस पर चढ़ाएं और इस मिश्रण को इसमें डालकर पकाना शुरू कीजिए. लो फ्लेम पर चम्मच से चलाते हुए पकाइए. जब यह हल्की गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दीजिए. अब चाशनी में कुटी इलायची और पिस्ता को बारीक काटकर डाल दीजिए. इस तरह आपके लड्डू के लिए चाशनी तैयार है.
Moong Dal Badi Recipe : अभी बनाकर रख लें मूंग दाल की बड़ी, बारिश के दिनों में ऐसे आएंगी काम
ऐसे बनाएं बूंदीएक चौड़ी कढ़ाही में घी/रिफाइंड तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें. जब तेल या घी अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसमें घोल की एक बूंद डालकर पता लगाएं कि यह गर्म हुआ है या नहीं. बूंदी बनाने की छलनी को कढ़ाही के ऊपर रखें और बेसन के घोल के 2 बड़े चम्मच इसके ऊपर डालकर बूंदी छानें. हाथ से छलनी को थोड़ा-थोड़ा हिलाते जाएं, जिससे घोल छलनी से होकर कढ़ाही में गिरता जाए. बूंदी का हल्का सा रंग बदलने और कुरकुरे होने पर झर से बूंदी को निकाल लें.
Modi Ji Thali: अमेरिका के रेस्टोरेंट में शुरू हुई ‘मोदी जी थाली’, जानिए क्या-क्या मिलेगा
ऐसे बनाएं बूंदी के लड्डूएकबार बूंदी बनने के बाद उसके ठंडा होने पर एक प्लेट में निकाल लीजिए इसके बाद हाथों से गोल-गोल लडेडू बनाकर थाली में रखते जाइए. आपके लड्डू तैयार हैं. इन लड्डूओं का अपने प्रिय हनुमानजी को लगाएं भोग और करें प्रसन्न।