scriptबर्फ तोड़ने वाले सूजा से गोदकर युवक की नृशंस हत्या, आरोपी फरार | Youth murdered with swollen in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बर्फ तोड़ने वाले सूजा से गोदकर युवक की नृशंस हत्या, आरोपी फरार

— फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र का मामला, शादियों में तंदूर लगाने का काम करता था मृतक।

फिरोजाबादApr 09, 2021 / 11:12 am

arun rawat

murder

युवक की हत्या के बाद बिखरा पड़ा सामान, इंसेट में मृतक का फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हमलावरों ने एक युवक की बर्फ तोड़ने वाले सूजे से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक शादी समारोह में तंदूर लगाने का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें—

यहां मतदान से पहले ही जीत गए हजारों प्रत्याशी, यह है बड़ी वजह

देर रात्रि का मामला
थाना दक्षिण क्षेत्र विजय टॉकीज के सामने एक 18 वर्षीय युवक जब्बार पुत्र अब्दुल सत्तार की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि नई बस्ती निवासी कुछ लोगो से जब्बार की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वह शादी समारोह में तंदूर लगाने का काम करता था और तंदूर लगाने के लिए मध्य प्रदेश के मुरैना गया था। रात्रि को जब तक वापस लौटकर आया तो किसी बात को लेकर नई बस्ती के कुछ लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तभी आरोपियों ने उसके पेट में बर्फ तोड़ने वाले चाकू से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े लेकिन जब तक आरोपी फरार हो चुके थे। परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों से जानकारी ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Firozabad / बर्फ तोड़ने वाले सूजा से गोदकर युवक की नृशंस हत्या, आरोपी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो