सोमवार शाम को गांव पटीकरा निवासी गुगली महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंची थी। जहां महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया था। उसके बाद खुद भी नहर में कूद गई थी। वहां खेल रहे बच्चों ने महिला को नहर में कूदते देखा। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। तभी से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तीनों की तलाश में जुट गए थे। सोमवार और मंगलवार को मां बेटों की तलाश की गई लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह महिला का शव मैनपुरी के घिरोर रोड स्थित जरारी पुल के पास से बरामद हुआ।
महिला का शव बरामद होने के बाद अब बच्चों की तलाश में ग्रामीण जुटे हुए हैं। गांव के लोग नाव लेकर बच्चों की खोज कर रहे हैं। महिला द्वारा आत्महत्या करने के पीछे ससुरालीजनों द्वारा मानसिक रूप से परेशान करना बताया जा रहा है। महिला ने परेशान किए जाने की शिकायत पुलिस से भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। यही नहीं महिला ने नहर में कूदने से दो दिन पहले मायका पक्ष को भी परेशान करने की बात बताई थी।
मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी के आत्महत्या करने के पीछे ससुरालीजनों का हाथ है। वो उसे आए दिन परेशान किया करते थे। वो ससुरालीजनों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करांएगे। फिलहाल परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर लापता बच्चों को तलाश कर रहे हैं।