scriptचोरी की गाड़ियों समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Three thieves including stolen car arrested in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

चोरी की गाड़ियों समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

— फर्जी कागज और नंबर प्लेट तैयार कराकर देते थे पुलिस को धोखा, शिकोहापबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचे आरोपी।

फिरोजाबादJul 02, 2021 / 06:56 pm

arun rawat

chor

पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी की दो कारों समेत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की गाड़ियों के फर्जी कागज तैयार कराने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें—

अंडरग्राउंड खुदाई करते समय गिरी दीवार, एक मजदूर की मौत दूसरा घायल

एटा चौराहा से पकड़े
शिकोहाबाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एटा चौराहा से वाहन चोरी करने वाला गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ईको गाड़ी बरामद हुई हैं। जानकारी करने पर दोनों गाड़ी चोरी की निकली जो नंबर प्लेट गाड़ियों पर लगी थीं वह फर्जी थीं। वहीं गाड़ी के कागज भी फर्जी थे। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फर्जी कागज और नंबर प्लेट लगाए थे।
यह भी पढ़ें—

शरीर से पत्थर बांधकर नाले में फेंका युवती का शव, कहीं बना था त्रिशूल तो कहीं थे भोलेनाथ


अन्य व्यक्ति से खरीदी थीं कार
पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह गाड़ियां थाना लाइनपार क्षेत्र के कूपा निवासी रमेश पुत्र कालीचरन से खरीदी हैं। उन्होंने गाड़ियों के असली नंबर बदलकर नकली आरसी तैयार करा ली है। वह इन फर्जी कागजों को दिखाकर कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वाहन चोरों ने अपने नाम अंकुश पुत्र रनवीर सिंह निवासी चैरई थाना शिकोहाबाद, अजीत पुत्र बालस्वरुप निवासी गुदाऊ थाना लाइनपार और विजय कुमार उर्फ भूरी पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गुदाऊ थाना लाइनपार फिरोजाबाद हैं। पुलिस गाड़ी बेचने वाले रमेश की तलाश कर रही है।

Hindi News / Firozabad / चोरी की गाड़ियों समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो