पूरा मामला छितरई गांव का है। यहां रहने वाले ओपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र फुलवर सिंह की टूंडला चेयरमैन मार्केट में दुकान है। शनिवार रात्रि वह दुकान बंद कर घर आ गए और दुकान के पैसों को घर में रख दिया। रात्रि करीब 12 बजे तक सभी लोग अपने—अपने कमरों में जाकर सो गए। रात्रि करीब साढ़े तीन बजे ओपेन्द्र के भाई पप्पू टॉयलेट करने के लिए उठे तो चारों ओर सामान बिखरा देख हैरान रह गए।
घर में चोरी होने की जानकारी उन्होंने सभी परिवारीजनों को दी। कमरे के अंदर जाकर देखा तो जंगला उखड़ा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पचोखरा पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन चोरों की जानकारी नहीं हो सकी। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी और समीप ही खेत में ट्रैक्टर चलने की आवाज होने के कारण उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। चोर उनके घर से करीब ढ़ाई लाख का सोने और चांदी के जेवर और 85 हजार दुकान की रकम चोरी करके ले गए।