फिरोजाबाद की गली मुहल्लों को छावनी बना दिया गया है। एसएसपी द्वारा सीओ को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंदिर और मस्जिदों के अलावा चर्च और गुरुद्वारे के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फैसले की घड़ी जैसे—जैसे नजदीक आती जा रही है लोगों के दिलों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। ऐसे में फिरोजाबाद के अंदर 10 अस्थाई जेल बनाई गई हैं। जिले भर को चार जोनों में बांटा गया है। जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। तहसील से लेकर अन्य विभागों के कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है। दुकानों, चौराहों और तिराहों पर भी पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं।