scriptVIDEO: सांई के जयकारों से गुंजायमान हुईं राहें, इन शहरों में निकाली गई सांई पालकी | Sai palaki drawn by devotees in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: सांई के जयकारों से गुंजायमान हुईं राहें, इन शहरों में निकाली गई सांई पालकी

— फिरोजाबाद और टूंडला नगर में श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई सांई पालकी, जगह—जगह उतारी गई आरती।

फिरोजाबादJan 02, 2020 / 12:48 pm

arun rawat

sai palki

sai palki

फिरोजाबाद। सुहागनगरी सांईं के जयकारों से गुंजायमान हो गई। जगह—जगह निकाली गई सांई पालकी में श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। वहीं प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सुहागनगरी की सड़कें सांईं के जयकारों से गूंजती रहीं। फिरोजाबाद और टूंडला नगर में श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम के साथ सांईं पालकी निकाली। जगह—जगह आरती उतारी गई।
फिरोजाबाद में हुआ आयोजन
नगर में कान्हा सेवा समिति की ओर से निकाली गई साईं पालकी शोभायात्रा थाना उत्तर के निकट प्राचीन शिव मंदिर जलेसर रोड से हवन यज्ञ के साथ शुरू हुई। यात्रा का शुभारंभ मेयर नूतन राठौर ने किया। शोभायात्रा शिव मंदिर से चल कर बर्फखाना चौराहा, शिवाजी मार्ग, सरकूलर रोड, हनुमान रोड, दुर्गा नगर होते हुए बड़े हनुमान मंदिर के निकट साईं नाथ मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में साईं भक्त बाबा की पालकी को अपने कंधों पर लिए चल रहे थे। जब कोई भक्त थक जाता था तो दूसरा साथी पालकी को अपने कंधों पर संभाल ले रहा था। यात्रा में भक्ति गीतों के सुरों पर श्रद्धालु थिरकते चल रहे थे। पालकी यात्रा के समापन पर लोटन लाल की धर्मशाला पर भंडारे का आयोजन हुआ। जहां सैकड़ों भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
टूंडला में भी हुआ आयोजन
टूंडला में सांई बाबा की पालकी निकाली गई। पालकी रेलवे कॉलोनी रोड स्थित सांई मंदिर से प्रारंभ हुई जो दीपा का चौराहा होते हुए मैन बाजार पहुंची। जहां पालकी का जगह—जगह आरती व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वापस पालकी का मंदिर परिसर पर पहुंचकर समापन हुआ। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही।

Hindi News / Firozabad / VIDEO: सांई के जयकारों से गुंजायमान हुईं राहें, इन शहरों में निकाली गई सांई पालकी

ट्रेंडिंग वीडियो