scriptकोविड 19 के नियमों का पालन न करने पर एसडीएम ने लगवाया गेस्ट हाउस में ताला | Radhakrishna Guest House seal not follow rules Kovid 19 in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

कोविड 19 के नियमों का पालन न करने पर एसडीएम ने लगवाया गेस्ट हाउस में ताला

— टूंडला नगर के एटा रोड स्थित राधाकृष्ण गेस्ट हाउस में हुई छापामार कार्रवाई।

फिरोजाबादApr 28, 2021 / 04:53 pm

arun rawat

Hotel Lock

होटल पर कार्रवाई के बाद बाहर आतीं एसडीएम डॉ. बुशरा बानो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। कोविड 19 के नियमों का पालन न करना एक गेस्ट हाउस संचालक को भारी पड़ गया। एसडीएम की छापेमारी में दर्जन भर से अधिक महिला व पुरुष होटल में मिले। जहां न तो मास्क लगाया जा रहा था और न हीं सैनिटाइजर के कोई इंतजाम थे। गेस्ट हाउस में आने वालों का कोई रिकार्ड भी मौके पर नहीं मिला। एसडीएम ने गेस्ट हाउस को सील करवा दिया।
यह भी पढ़ें—

आगरा में दूर होगी आॅक्सीजन की किल्लत, विमान से रांची भेजे गए टैंकर

यह था पूरा मामला
पूरा मामला थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राधा कृष्ण गेस्ट हाउस का है। यहां किसी ने एसडीएम डॉ. बुशरा बानो को सूचना दी कि कोरोना महामारी के बीच इस गेस्ट हाउस में कोविड 19 के नियमों की अनदेखी हो रही है। एसडीएम ने तहसीलदार डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर केडी शर्मा और पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर दी। एसडीएम की छापेमारी से हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें—

अस्पताल पर टूटा दबंगों का कहर, महिला सुरक्षाकर्मी को पीटा

Hotel Lock
दर्जन भर से अधिक महिला—पुरुष मिले
छापेमारी के दौरान एसडीएम ने बताया कि गेस्ट हाउस में कोविड 19 के संक्रमण से बचने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। यहां न तो कोई मास्क लगाए हुए था और न हीं सैनिटाइजर का प्रयोग हो रहा था। आने वाले लोगों का कोई रिकार्ड नहीं रखा जा रहा था। अनियमितताएं मिलने पर गेस्ट हाउस को सील करने की कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Firozabad / कोविड 19 के नियमों का पालन न करने पर एसडीएम ने लगवाया गेस्ट हाउस में ताला

ट्रेंडिंग वीडियो